Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

विश्व योग दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा में  योग कार्यक्रम

विश्व योग दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा में  योग कार्यक्रम

 

विश्व योग दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा में  योग कार्यक्रम संपन्न हुआ।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: विश्व योग दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा में शुक्रवार को योग कार्यक्रम संपन्न हुआ।बतौर मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी,केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री,भारत सरकार,विधायक केदार हाजरा, निवर्तमान विधायक निर्भय शाहाबादी,जिप अध्यक्ष मुनिया देवी एवं समिति सह सचिव सी ए राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर भारत माता एवं महर्षि पतंजलि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पा सिन्हा ने शॉल और राकेश कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।

मौके पर आचार्य प्रसून सिंह एवं नलिन कुमार के नेतृत्व में उपस्थित मंत्री महोदया,नगर के गणमान्य,भैया-बहन एवं आचार्य-दीदी ने योग,आसन एवं सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया।इसके साथ ही उपस्थित लोगों ने नित्य योग करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर भैया बहनों ने योग गीत और योग नृत्य प्रस्तुत किया। मंच संचालन प्रदीप सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन अजीत मिश्रा ने किया।

मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति और हमारे जीवन पद्धति का अभिन्न अंग है।योग कोई व्यायाम या क्रिया मात्र नहीं वरन हमारी जीवन शैली है जो तन को स्वस्थ और मां को शांति प्रदान करता है।भारत विश्व गुरु है।भारत ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और इसके जरिए सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा दिया।11दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के योग के प्रस्ताव को रखा।जिसे महासभा ने स्वीकृति देते हुए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।

कहा कि यदि आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हैं तभी आप रुचि एवं एकाग्रता के साथ पढ़ाई अथवा अन्य कार्य करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।किसी भी राष्ट्र के लिए स्वस्थ नागरिक ही सबसे बड़ी पूंजी है।यदि आप स्वयं स्वस्थ हैं तो पूरा समाज स्वस्थ होगा और तब देश विकसित होगा।जो व्यक्ति को अनुशासन से आनंद की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करता है।योग एक उपहार है जो हमें,हमारे पूर्वजों,ऋषि मुनियों द्वारा सुख क्षमताओं को जागने के लिए दिया गया है।आधुनिक जीवन की भाग-दौड़ में योग व्यक्ति को तमाम दबावों एवं तनाव से बाहर निकाल कर उसको नया जन्म देता है।

योग कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव,जिला अध्यक्ष महादेव दूबे,प्रो विनीता कुमारी,चुन्नूकांत,संदीप डंगायच, मुकेश जालान,मोती लाल उपाध्याय,प्रकाश सेठ,रामजी राम,विनय कुमार सिंह,विनय शर्मा,राजेंद्र लाल बरनवाल, अरविंद त्रिवेदी एवं समस्त आचार्य-दीदी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button