Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइव न्यूज़हेल्थ

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग पूर्वी एवं पश्चिमी वन प्रमंडल की ओर से औद्योगिक क्षेत्र उदनाबाद के कोयमारा में पौधरोपण किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग पूर्वी एवं पश्चिमी वन प्रमंडल की ओर से औद्योगिक क्षेत्र उदनाबाद के कोयमारा में पौधरोपण किया गया।

 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग पूर्वी एवं पश्चिमी वन प्रमंडल की ओर से औद्योगिक क्षेत्र उदनाबाद के कोयमारा में पौधरोपण किया गया।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को वन विभाग पूर्वी एवं पश्चिमी वन प्रमंडल की ओर से औद्योगिक क्षेत्र उदनाबाद के कोयमारा में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, लोजपा नेता राजकुमार राज, वन विभाग के सीएफ आरएन मिश्रा, पूर्वी वन प्रमंडल डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, पश्चिमी वन प्रमंडल अंकित सिंह, क्षेत्र पदाधिकारी एसके रवि, दीपक उपाध्याय, नरेश यादव, समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर मनमोहक नाटक का मंचन किया गया। साथ ही पर्यावरण से संबंधित सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद अतिथियों और ग्रामीणों ने मिशन एल आई एफ टी के तहत पर्यावरण जागरूकता की शपथ ली। कार्यक्रम के बाद उपायुक्त और विधायक ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान ग्रामीणों के बीच कपड़े के थैले का वितरण भी किया गया। इस दौरान विधायक ने बताया कि कोयमारा में 10 हेक्टेयर वन भूमि पर आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर फलदार एवं अन्य हवादार पौधे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस क्षेत्र के लोगों को इस पेड़ पौधे के कारण कुछ हद तक प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि आए दिन अन्य तीन स्थानों पर 118 हेक्टेयर जमीन पर दो लाख पंचानबे हजार पौधे लगाए जाएंगे। उपायुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य के साथ साथ ऊर्जा बचाने जल संरक्षण आदि के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। इसको लेकर विभिन्न विभागों को पूर्व में ही दिशा निर्देशित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि गिरिडीह में उदनाबाद क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां संचालित है ऐसे में इस क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को शुद्ध हवा की आवश्यकता है। पेड़ पौधे लगने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। कहा की क्षेत्र में वन का दायरा को और बढ़ाया जाएगा साथ ही नीलांबर पितांबर योजना से और अन्य कार्य किए जाएंगे। मौके पर वन विभाग के सागर विश्वकर्मा रोहित कुमार सुजीत सिंह एवं वनरक्षी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button