Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पीरटांड़ में आयोजित किया गया कार्यक्रम

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पीरटांड़ में आयोजित किया गया कार्यक्रम

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पीरटांड़ में आयोजित किया गया कार्यक्रम

गिरिडीह: पीरटांड़ के सिद्धू कान्हू मैदान में आदिवासी युवा मंच की ओर से मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व विशिष्ट अतिथि के रुप में जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा शहीद अजय टुडू की वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान विधायक श्री सोनू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आदिवासी एवं मूलवासी के अस्तित्व को बचाना है तो हमें जंगल को बचाना होगा तभी हमारा अस्तित्व बचेगा और तभी विश्व के आदिवासी बचेंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को जंगल से बहुत लगाव होता है।

इसीलिए सर्वप्रथम हमें सर्वप्रथम जंगल को बचाना है। उन्होंने कहा कि राज्य के चहुमुखी विकास के लिए बड़े पैमाने पर विकास के कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत मे उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए सभी आदिवासी युवा एवं स्थानीय झामुमो कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। मौके पर कई झामुमो नेता कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

Related Articles

Back to top button