Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

विश्रामपुर में श्री सर्वेश्वरी समूह का मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर 17 दिसंबर को 

सामर्थ्य के अनुसार सेवा कार्य जरूरी :रागिनी राय 

सामर्थ्य के अनुसार सेवा कार्य जरूरी :रागिनी राय 

विश्रामपुर में श्री सर्वेश्वरी समूह का मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर 17 दिसंबर को 

मेदिनीनगर: श्री सर्वेश्वरी समूह के प्रयागराज (उत्तर प्रदेश )और श्री सर्वेश्वरी समूह के (पलामू प्रमंडल )झारखंड के संयुक्त तत्वाधावन में निशुल्क :मेगा

चिकित्सा शिविर विश्रामपुर में 17 दिसंबर को होगा.शिविर जनता हाई स्कूल के प्रागंण में आयोजित की गयी है.शिविर की सफलता के लिए समूह के सदस्य पूरी सक्रियता के साथ लगें.मेदिनीनगर में समूह की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में समूह की मेदिनीनगर शाखा के उपाध्यक्ष सह ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल की चैयरमैन रागिनी राय ने यह जानकारी दी.उन्होने शिविर आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला.कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह मानव सेवा के लक्ष्य को लेकर काम करती है.समूह के संस्थापक परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम ने जरूरतमंद मानव की सेवा को ही सबसे बडी पूजा बताया है .समूह निरंतर इस कार्य में लगा है.इस शिविर एलोपैथ और होमियोपैथी के कई लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक भाग लेगें.अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठा सके इसके लिए समूह द्वारा इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

श्रीमति राय ने कहा कि सेवा का बेहतर वातावरण कायम हो इसके लिए इस तरह का आयोजन जरूरी है.सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार सेवा कार्य करना चाहिए.इसलिए परम पूज्य गुरूपद संभव राम जी ने कहा है मनुष्य ईश्वर द्वारा प्राण प्रतिष्ठित है .मानव सेवा ही सही अर्थों में पूजा है.शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा जो दोपहर के तीन बजे तक चलेगा.प्रेस वार्ता में समूह के मेदिनीनगर शाखा के प्रचार मंत्री अनुराग सिंह,पूर्व मंत्री सुधीर सिंह ,सुमन शाही, अजय बक्स राय आदि मौजूद थें.

Related Articles

Back to top button