Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसराजनीति

विभिन्न मांगों के समर्थन में तीन महीने से आंदोलनरत,फिर जो हुआ आप भी जाने…..

विभिन्न मांगों के समर्थन में तीन महीने से आंदोलनरत,फिर जो हुआ आप भी जाने.....

  1. विभिन्न मांगों के समर्थन में तीन महीने से आंदोलनरत,फिर जो हुआ आप भी जाने…..

निरसा:मलय गोप

 

धनबाद/निरसा: आम हाईवा ऑनर अपनी 5 सूत्री मांग पत्र के माध्यम से हाईवा मालिकों के तय अनुसार भाड़े में किए जा रहे कटौती सहित

अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में 3 महीने से आंदोलनरत था इस संबंध में श्रीमान अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश अनुसार श्रीमान अंचल अधिकारी एवं श्रीमान थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर निरसा को वार्ता कराने हेतु निर्देशित किया गया

थाना प्रभारी की पहल पर 12 .09. 2022 को नया थाना परिसर में बैठक की गई जिसमें सभी ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधि आम हाईवा ऑनर का वार्ता सकारात्मक हुई

किंतु श्रीमान अंचलाधिकारी अपने विभागीय कार्य की व्यस्तता के कारण बैठक में सम्मिलित नहीं हो पाए

इस बीच कुछ बिंदुओं पर जीच बरकरार रहा

इस बाबत थाना प्रभारी महोदय ने श्रीमान अंचल अधिकारी को फोन पर बात कर 19.09.2022 को फिर से बैठक बुलाई

इस बीच एसोसिएशन के अध्यक्ष से ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधि फोन पर इस बाबत बात की

की हम लोग अगस्त माह से जो पूर्व में भाड़ा मिल रहा था उसी अनुसार काटे गए पैसे जोड़ कर देंगे

इस विषय को आपसी सहमति बनाने हेतु 18.09.2022 को अपने सदस्यों से बैठक बुलाकर आम सहमति बनाने का प्रयास किया

जिसमें सभी मालिकों ने एक स्वर में आम राय बनाया कि फिलहाल इस कटे हुए पैसे के साथ अगस्त माह का मिलने वाले पेमेंट ले लिया जाए

शेष पीछे का एरियर भुगतान हेतु आंदोलन जारी रहेगा

इस विषय पर हमारे पास आरकेटीपीएल का कोई स्पष्ट निर्णय नहीं आया है

आशा है कि वह भी औरों की तरह इसका पेमेंट करवाएंगे

अगर बात नहीं बनती है तो दुर्गा पूजा के बाद इस कंपनी का संपूर्ण परिवहन कार्य का बहिष्कार तब तक किया जाएगा जब तक एरियर का भुगतान ना कर दे

इस प्रकार सभी की सहमति से फिलहाल आंदोलन को स्थगित किया जाए ऐसा निर्णय पारित हुआ

आज के प्रस्तावित बैठक से पहले ही मामले को सुलझा लिया गया इसलिए आज की ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक को रद्द किया गया है

हाईवा मालिकों की ट्रांसपोर्टरों के द्वारा जो बातें तय हुआ है इस बात की पुष्टि अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ने भी की

इस पूरे आंदोलन के बीच श्रीमान अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी की तत्परता से की गई पहल की एसोसिएशन सराहना करता है

 

हालांकि बैठक के दिन ही जबकि सारी हाईवा मालिकों को कुछ अच्छा होने वाला है ऐसा विश्वास था

हर बार की तरह इस बार भी आंदोलन के दौरान हमारे साथियों पर निरसा हाइवा परिवहन स्वाबलंबी सहकारी समिति प्राइवेट लिमिटेड द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया

ताकि

आंदोलन भटक जाए वार्ता के निर्धारित 19.09. 2022 को गाड़ियां रोकने की धमकी दी जिसमें वह लोग असफल रहे अपनी कोशिशों में वो मुंह के बल गिरे हैं

आए दिन अखबारों से मालूम हुआ कि सभी चाहते हैं

कि निरसा में सभी हाईवा एसोसिएशन कमेटी को भंग कर एक एसोसिएशन बनाया जाए और मेरा संगठन हमेशा से इसका पक्षधर रहा है

मैं चुनौती देता हूं कि केवल बोलने से नहीं होगा और एसोसिएशन को भी अपना अपना इस्तीफा देकर के हाईवा मालिकों के हित में एक एसोसिएशन का निर्माण करें

बैठक में अध्यक्ष हरिराम अग्रवाल, सचिव प्रवीर तिवारी, परिमल चौधरी ,आशीष तिवारी ,वृंदावन गोराई राजू अग्रवाल नंदलाल मंडल आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button