Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशराजनीतिलाइव न्यूज़

विधायक मनीष जायसवाल रामनवमी तक सरकारी और जिला प्रशासन के सभी कार्यक्रमों का करेंगे बहिष्कार

रामनवमी जुलूस को प्रभावित करने का सरकार और जिला प्रशासन पर लगाया आरोप, कहा सरकार हिंदू विरोधी, कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति

विधायक मनीष जायसवाल रामनवमी तक सरकारी और जिला प्रशासन के सभी कार्यक्रमों का करेंगे बहिष्कार

रामनवमी जुलूस को प्रभावित करने का सरकार और जिला प्रशासन पर लगाया आरोप, कहा सरकार हिंदू विरोधी, कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति

सत्र से आम- जनता को किसी भी तरह का लाभ नहीं, इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला पर भी लिया चुटकी उमाशंकर अकेला को कहा कार्यालय आकर देख लें कैसे किया जाता है मदद 

झारखंड: हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से लौटकर शुक्रवार को अपने विश्वेश्वर दयाल पथ अवस्थित विधायक सेवा कार्यालय परिसर में एक प्रेस- वार्ता को संबोधित किया। विधायक मनीष जायसवाल ने प्रेस- वार्ता में झारखंड सरकार द्वारा लाए गए बजट, नियोजन नीति और रामनवमी रामनवमी के मुद्दे के अलावे सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादे और घोषणा एवं राज्य में विकास, कानून व्यवस्था और प्रशासनिक मनमानी को लेकर बेबाकी से अपनी बातें रखी। उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र – 2023 बीते 28 फरवरी से लेकर 23 मार्च तक चला। इस दौरान कुल 15 दिनों की कारवाई सदन में चली। सत्र में शत प्रतिशत उपस्थित होकर बतौर संवेदनशील जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने हजारीबाग और राज्य के जनहित से संबंधित कुल 34 सवालों को मुखरता से सदन पटल पर रखा और जनता की आवाज बुलंद की। जिसमें हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी की परंपरा को बरकरार रखने, हजारीबाग का सबसे ज्वलंत मुद्दा इको सेंसेटिव जोन, राज्य की कानून व्यवस्था, अवैध उत्खनन, लूटपाट,डकैती- चोरी, छिनतई, बलात्कार, बैंक डकैती, भू- माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन की खरीद- बिक्री, साइबर अपराध, सिंगल डिजिट अवैध लॉटरी, ऑनलाइन लॉटरी, नशीले पदार्थों का खरीद फरोख्त एवं रंगदारी जैसे अपराधिक मामले, राज्य के 65% बच्चों का खाता नहीं खोलने, शहरी क्षेत्र तक हाथियों के दस्तक से निपटने और इसे नियंत्रित करने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन करने, राज्य के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के लाखों पद रिक्त होने, सस्ते दर पर जरूरतमंदों को सरकारी भूमि उपलब्ध कराने, हर घर नल से जल की योजना में तेजी लाने, ट्रैफिक की भीषण समस्या से निजात दिलाने व फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए वेंडिंग जोन बनाने, झारखंड सरकार की ओर से 2% अतिरिक्त कृषि कर को निरस्त करने, हजारीबाग में हीमोफीलिया एवं थैलेसीमिया जैसी गंभीर रोगों से पीड़ित जरूरतमंद बच्चों के लिए मुफ्त डे केयर सेंटर संचालित करने, नियोजन नीति को स्पष्ट करने, हजारीबाग की पारंपारिक रामनवमी में डीजे की अनुमति देने तथा पूर्ववर्ती सरकार के तराई राम भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराने,

हजारीबाग के प्रसिद्ध नृसिंह मंदिर में आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला को राज्यस्तरीय मेले का दर्जा देने, साल 2018 में हजारीबाग के माहेश्वरी परिवार के 6 सदस्य की मौत, 2021 में विश्वकर्मा परिवार के 3 सदस्य की मौत और 2022 में शहर के व्यवसाई सुजीत देवकी हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए उच्च स्तरीय जांच कराने, प्रतिबंधित अवैध लॉटरी के रोकथाम के लिए एक विशेष टास्क फोर्स गठन करने, हजारीबाग में सड़कों के निर्माण में तेजी लाने और जर्जर सड़कों की मरम्मति कराने, राज्य में ई- नाम से निबंधित किसानों को योजना का लाभ देने, हजारीबाग के छड़वा डैम एवं गोदा डैम की साफ- सफाई एवं गहरीकरण कराने, राज्य में धूल फांक रही 106 एंबुलेंस को जनहित में तत्काल संचालित करने, राज्य के 10 हज़ार पारा मेडिकल कर्मी की मांगों को मानने, हजारीबाग में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए तत्काल जमीन उपलब्ध कराने, हजारीबाग नगर निगम और आसपास के पंचायतों में बिजली की जर्जर स्थिति को सुधारते हुए अंडर केबलिंग कराने,

राज्य में पिछले 3 वर्षों में दर्ज करीब 10 हज़ार मामले पोस्को, साइबर एवं एनडीपीएस के मामलों का सभी व्यवहार न्यायालय में विशेष लोक अभियोजन की नियुक्त कर निष्पादित करने, राज्य में सुस्त पड़े सड़क और पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने, राज्य के सभी गौशालाओं के रख- रखाव के लिए राशि आवंटित करने, कटकमसांडी प्रखंड में अधूरे पड़े आठ उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराने, विस्थापन आयोग का गठन करने और कटकमदाग थाना का संचालन बड़कागांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधीन कराने सहित अन्य मामले को गंभीरता से सदन पर पर रखा ।

 

प्रेस- कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक मनीष जायसवाल एक घोषणा करते हुए कहा कि वे आज से रामनवमी तक सरकारी और जिला प्रशासन के किसी भी तरह के कार्यक्रमों का पूर्णतः बहिष्कार करेंगे। उन्होंने हजारीबाग की पारंपरिक रामनवमी जुलूस पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कहा की सरकार और जिला प्रशासन के किसी भी मंच पर वे रामनवमी तक शरीक नहीं होंगे, ना सरकार एवं जिला प्रशासन के कोई कार्यक्रम में जायेंगे। उन्होंने हजारीबाग के राम भक्तों के साथ अपने को रखते हुए राम भक्तों से अपील करते हुए कहा कि आप लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को लेकर विरोध करें लेकिन कोई भी असंवैधानिक कार्य ना करें ताकि आपको किसी प्रकार का कोई केस/ मुकदमा या परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रामनवमी के मुद्दे को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग के लिए रामनवमी का पारंपरिक जुलूस एक महत्वपूर्ण विषय है और हिंदू आस्था का यह केंद्र बिंदु भी है। हमने सदन पटल पर राज्य सरकार को यह बताया कि पूर्व के रघुवर सरकार में हजारीबाग के राम भक्तों और सरहुल के अवसर पर सिमडेगा के सरना धर्मावलंबियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर राज्य सरकार ने सम्मान दिया था और इन त्यौहार के वैभव को बढ़ाने का काम किया था। वर्तमान सरकार में हजारों लोगों पर 107 का नोटिस भेजा जाना, अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज किया जाना, पुलिस- प्रशासन द्वारा रामनवमी के अखाड़ा धारी और डीजे वालों को डराना- धमकाना,और मनमानी तरीके से राज्य सरकार और जिला प्रशासन हठधर्मिता में हठधर्मिता में अड़कर डीजे को प्रतिबंधित करने जैसे कारवाई करना यह स्पष्ट तरसाती है कि यह सरकार हिंदू विरोधी है और तुष्टीकरण की राजनीति करती है।

सिर्फ एक धर्म विशेष के लोगों को वोट बैंक के लिए खुश करना चाहती है और हिंदुओं के आस्था के साथ कुठाराघात करती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का रवैया देखिए कि हजारीबाग की रामनवमी के शुरुआत से पूर्व यानी अष्टमी तक यहां शराब की दुकानें खुली रहेंगी। जबकि हजारीबाग की रामनवमी का सबसे कमजोर कड़ी शराब है। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए था कि नवरात्र के शुरू होने के साथ ही शराब दुकानों को बंद कर देना चाहिए था। लेकिन शराब से सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है और सरकार की राजस्व में छती ना हो इसलिए शराब की दुकानें 29 मार्च तक खुला रखने का फरमान जारी किया गया है। यानी राज्य सरकार और जिला प्रशासन को डीजे से सांप्रदायिक माहौल होने का खतरा दिखता है लेकिन रामनवमी जुलूस की सबसे कमजोर कड़ी जो है वह शराब है और शराब की पहले से पाबंदी ये नहीं चाहते हैं। झारखंड सरकार की बजट को झारखंड की जनता के लिए जन विरोधी बजट करार देते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि यह गठबंधन की सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल है। सरकार के पास ना तो नियत है ना नीति है। अपने घोषणा को अब तक अमल नहीं कर पाई नाही इनसे राज्य की विधि व्यवस्था संभाली जा रही है। राज्य को भ्रष्टाचार का अखाड़ा बना दिया गया है और सिर्फ कांग्रेस के वोट बैंक को लुभा कर अपने पक्ष में करने के लिए हेमंत सरकार तुष्टीकरण की राजनीति में मशगूल है। कभी इन्होंने नारा दिया था बदलो सरकार- पाओ अधिकार युवा जब समझ गए तो नारा दे रहे हैं बदला सरकार- मरा अधिकार। राज्य की जनता को इस गठबंधन की सरकार ने सिर्फ थका और चला है। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जनता अब जाग चुकी है और 2024 में अपने वोट की ताकत से इस दमनकारी और छलावे की सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार है। प्रेस- कांफ्रेंस के अंत में पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर जनहित में सदन पटल पर किसी को कोई नुकसान क्षति ना पहुंचाते हुए अपनी बातों को रखने के लिए प्रोटेस्ट करना उदंडता आता है तो ऐसी उदंडता मैं करना पसंद करूंगा। हजारीबाग की जनता अगर मुझे उनकी बातों को सदन पटल पर रखते हुए सरकार तक पहुंचाने के लिए ना जायज ठहराती है तो मैं चिंतन जरूर करूंगा। विधायक मनीष जायसवाल ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला पर भी चुटकी लेते हुए कहा की इरफान अंसारी के बातों को हम गंभीरता से नहीं लेते हैं और उमाशंकर अकेला जी को एक नसीहत दूंगा कि हमारे सेवा कार्यों पर सवाल उठाने से पहले कभी मेरे कार्यालय आकर देख ले स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

 

उक्त प्रेस- वार्ता में विधायक मनीष जायसवाल के साथ विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, विशाल वाल्मिकी, विजय कुमार, किशोरी राणा,अजय कुमार बलदेव बाबू, बंटी तिवारी, शिवपाल यादव, भाजपा नेता इंद्रदेव कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, मुखिया नारायण साव, सुमन राय, दयानंद राय, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, कार्यालय प्रभारी विशेषांक वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Related Articles

Back to top button