Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिशिक्षा

विधायक ने गयपहाड़ी में चबुतरा शेड और पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास कर जनता को किए समर्पित।

कलश यात्रा: मनसा देवी की पूजा को ले निकाली गई कलश यात्रा, शामिल हुए विधायक

कलश यात्रा: मनसा देवी की पूजा को ले निकाली गई कलश यात्रा, शामिल हुए विधायक

 

विधायक ने गयपहाड़ी में चबुतरा शेड और पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास कर जनता को किए समर्पित।

हजारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के गयपहाड़ी और गंगपाचो पंचायत के पेसरा में माता मनसा देवी की पूजन अर्चना के पूर्व आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी शामिल हो कलश यात्रा का शुभारंभ फीता काट कर किए। साथ ही देवी स्वरूपा बालिकाओं व माताओं को विदा किए तत्पश्चात नगर भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञशाला पहुंचे। विधायक ने इस अवसर पर कहा कि यज्ञ कार्यक्रम से माहौल में सकारात्मक ऊर्जा आती है। लोगों के मन के विचारधारा को बदलती है और हमारा ध्यान भी पूजा पाठ के कार्यक्रम की ओर आकर्षित होता है। उन्होंने कहा कि यज्ञ लोगों को तामसी भोजन से दूर रखती है। इस तरह के कार्यक्रम होने से समाज में परिवर्तन आता है और लोगों का विचार शुद्ध रहता है।

इस पावन शुभ अवसर पर विधायक ने ग्राम गयपहाड़ी में ही मनसा मंदिर के बगल में लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 3 लाख 49 हजार 950 रुपए की लागत से चबुतरा शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास और ग्राम गयपहाड़ी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास कर जनता को समर्पित किए। इस दौरान विधायक ने कहा चबुतरा शेड निर्माण होने से लोगों को बैठने के लिए सुनिश्चित और आरामदायक जगह मिलेगी। तथा सड़क के बन जाने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ पहुँचेगा। बता दें कि चबुतरा का निर्माण और पीसीसी पथ का निर्माण कार्य विधायक मद से किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button