विधायक ने अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र के विभिन्न पूजा मंडपों का किया भ्रमण
समस्याओं के समाधान हेतु दिया आश्वासन
विधायक ने अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र के विभिन्न पूजा मंडपों का किया भ्रमण, समस्याओं के समाधान हेतु दिया आश्वासन
गिरिडीह: मनोज कुमार।
गिरिडीह: सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सोमवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंडपों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों की ओर से किए जा रहे तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक के साथ झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, उपनगर आयुक्त स्मृता कुमारी, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बिजली विभाग के एसडीओ,नगर थाना प्रभारी, पचंबा थाना प्रभारी, एन आर ई पी एग्जेक्युटिव पदाधिकारी आदि थे। पूजा समिति के सदस्यों से मिलकर विधायक व अन्य अधिकारियों ने जानकारी ली। इस दौरान विधायक ने
समस्या समाधान का आश्वासन दिया। नगर क्षेत्र में आनेवाले रक्षित हाउस मंडप बरमसिया, विजय इंस्टीट्यूट, पंचमंदिर मंडप बरमसिया, नवयुवक संघ मंडप बरमसिया, बी बी सी रोड दुर्गा मंडप, विश्वनाथ मंदिर, चैताली मंदिर, सिहोडीह मंडप, सिरसिया मंडप, शास्त्री नगर मंडप, अलकापुरी मंडप, फारेस्ट आफिस मंडप, बोडो मंडप, पचम्बा मंडप, बाभनटोली मंडप, श्री श्री आदि दुर्गा बड़की व छोटकी मंडप आदि का दौरा किया। इस दौरान विभिन्न मंडपों के आयोजकों ने समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। जिसके समाधान हेतु विधायक ने पूरा आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा बहुत बड़ा त्यौहार है।
पूजा को लेकर शहरी क्षेत्र में काफी लोगों का जुटान होता है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े उसको लेकर पहले से ही सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। विधायक ने प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने, सड़क पर मोरम मिट्टी डलवाने, बिजली तार ठीक करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया। सप्तमी के पहले लाइट की व्यवस्था, साफ सफाई, सुरक्षा के लिए महिला व पुरुष पुलिस की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।