Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

विधायक चमरा लिंडा ने मोबाइल सोलर पंप सेट का वितरण,

किसानों के बीच किया किसानों में आई मुस्कान

विशनपुर विधायक चमरा लिंडा ने सोमवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाला खटंगा के परिसर में मोबाइल सोलर पंप सेट सिस्टम का वितरण किसानों के बीच किया. इस दौरान 35 पंप सेट किसानों के बीच वितरण किया गया है.
बता दें कि घाघरा प्रखंड के 18 पंचायत में 5-5 मोबाइल सोलर पंप सेट सिस्टम का वितरण करना है जिसकी शुरुआत मगलवार को बाला खटंगा गांव से किया गया. इस दौरान डुको, बदरी, कोहीपाठ, बेलागढ़ा, सेहल, रुकी व शिवराजपुर पंचायत के किसान उपस्थित हुए जिन्हें पंप सेट दिया गया. पंप सेट प्रत्येक गांव में चलंत होगा जहां से लोग अपने अपने खेतों में ले जाकर आवश्यकता के अनुसार सिंचाई कर सकते है.


वही विधायक चमरा लिंडा ने कहा की बढ़ती डीजल की महंगाई को देखते हुए मोबाइल सोलर पंप सेट सिस्टम का वितरण किया जा रहा है जो सौर ऊर्जा से संचालित होगा किसी भी तरह का अनावश्यक खर्च किसानों को नहीं करना है. इन सभी उपकरणों का उपयोग कर किसान अपनी आय को बढ़ाएंगे. विधायक ने कहा कि पूरे क्षेत्र से पलायन को रोकना मेरी पहली प्राथमिकता है. किसान डीजल की महंगाई के कारण खेती नहीं कर पा रहे थे। अब इस सोलर सिस्टम पंप के माध्यम से सभी भरपूर खेती कर पाएंगे और इससे पलायन रुकेगा. बहुत से लोग दूसरे प्रदेशों में काम करने जाते हैं जहां उनके साथ कई तरह का दुर्व्यवहार और शोषण किया जाता है. लोगों को निजात दिलाना ही मेरी पहली प्राथमिकता है जिसके तहत पंप सेट का वितरण किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button