विधायक के हाथ दुखियारी के साथ, पीडित परिवार को दिया आर्थिक मदद ,कहा पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा शीघ्र
विधायक के हाथ दुखियारी के साथ, पीडित परिवार को दिया आर्थिक मदद ,कहा पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा शीघ्र
विधायक के हाथ दुखियारी के साथ, पीडित परिवार को दिया आर्थिक मदद ,कहा पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा शीघ्र
संवाददाता: ईश्वर यादव
बरकट्ठा: – पीड़ित दुकानदार से मिलने व घटना का जायज़ा लेने विधायक अमित कुमार यादव गुरुवार को गैड़ा गांव पहुँचे।ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को गैड़ा गांव निवासी राधेश्याम मोदी के किराने दुकान में आगज़नी की घटना हुई थी।जिसमें दुकान में रखे लाखो का सामान राख हो गया।घटना के दूसरे दिन पीड़ित दुकानदार को सांत्वना देने विधायक उसके घर पहुंचे।जहां उन्होंने आर्थिक मदद के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग से राशन मुहैया करवाया गया।जायज़ा लेने के बाद विधायक ने कहा कि किराना दुकानदार राधेश्याम मोदी का दुकान व उसमें रखा सामान जलकर पूरी तरह ख़ाक हो गया है।वहीं मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।उन्होंने मुआवजा को लेकर सीओ से बात की।साथ ही उन्होंने पीएम आवास योजना के लिए अनुशंसा की।उन्होंने पीएम आवास योजना का लाभ शीघ्र दिलाने का भरोसा दिया।