विधायक करेंगे किसान बीज भंडार चौबे से अनुदानित बीज वितरण का उद्घाटन: बीटीएम
15 जून से झारखंड में सक्रिय मानसून आने की है उम्मीद - बीटीएम संजय यादव
विधायक करेंगे किसान बीज भंडार चौबे से अनुदानित बीज वितरण का उद्घाटन
संवाददाता – मुन्ना यादव
15 जून से झारखंड में सक्रिय मानसून आने की है उम्मीद – बीटीएम संजय यादव
हजारीबाग : चलकुशा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चौबे में 50 फीसदी अनुदानित दर पर किसान बीज भंडार चौबे में धान की हाइब्रिड बीज उपलब्ध हो चुका है। चलकुशा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजय यादव ने बताया कि धान की अराइज 6444 – 990 किलोग्राम, आई आर 64 50 क्विंटल, डी आर आर एच -2 20 क्विंटल राजेंद्र मंसूरी धान बीज उपलब्ध हो चुका है। जिसका उद्घाटन दिनांक 8 जून 2023 दिन गुरुवार को बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, जिला कृषि पदाधिकारी हजारीबाग एंव स्थानीय प्रतिनिधि के द्वारा किया जाएगा। बीज वितरण सीड् चैन टेक्नोलॉजी अंतर्गत पंजीकृत कृषक के बीच किया जाना है।
प्रखंड तकनीकी प्रबंधक में अधिक से अधिक कृषकों से अनुदानित बीज प्राप्त कर समय से धाम का बीज डालने की अपील किया है। उन्होंने बताया कि मौसम वैज्ञानिक के अनुसार झारखंड में 15 जून से सक्रिय मानसून आने की उम्मीद है। ताकि समय से रोपाई प्रारंभ किया जा सके। बीज पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर वितरित किया जाएगा।