विधायक अमित यादव ने रखी योजनाओं का आधारशिला
दो करोड़ 80 लाख से होगा बेलकपी व बुचई तालाब का जीर्णोद्धार , सैकड़ो एकड़ भूमि की होगी सिचाई
संवाददाता बरकट्ठा :- प्रखंड के दो विभिन्न तालाबों के जीर्णोद्धार योजनाओं का शिलान्यास विधायक अमित कुमार यादव ने किया पहला योजना ग्राम बेलकपी अंतर्गत बेलकपी आहर का एक करोड़ 48 लाख की लागत से जीर्णोद्धार व बुचई आहर का एक करोड़ 31 लाख की लागत से जीर्णोद्धार योजनाओं का शिलान्यास किया गया लघु सिंचाई प्रमंडल की ओर से संचालित होने वाली इन योजनाओं की योजना राशि 2 करोड़ 80 लाख रुपये है मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा उधेश्य है पूरे विधानसभा क्षेत्र में सिचाई के क्षेत्र में उन्नत बनाना इस ओर विभिन्न गांव में तालाबों के जीर्णोद्धार के अलावे सलैया जलाशय योजना के अंतर्गत सभी नदियों पर सीरीज चेकडैम का निर्माण समेत तमाम उन क्षेत्रों में सिचाई के साधन डेवलप कराना है। उन्होंने कहा शीघ्र ही यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए सूर्यकुंड पर्यटन परिसर में ठंडे पानी के लिए 20 फुट व्यास का कुआं का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा जीटी रोड बंडासिंघा मोड़ के पास अंडरपास हरहाल में बनेगा किसी को कोई समस्या नहीं होगी। मौके पर विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता समेत सांसद प्रतिनिधि केदार साव, मुखिया गुड्डी देवी, अभिकर्ता देवेन्द्र कुमार निराला, मो कलीम खां, टुकलाल नायक, सुरेंद्र साव, राजकुमार यादव, गणेश साव, राजू यादव, सुरेश नायक, द्वारिका पासवान, राजेश मंडल, दुर्गानन्द झा, अशोक गुप्ता, उपमुखिया सूरेश पांडेय, विकास पांडेय, दर्शन सोनी, अर्जुन राणा, पुजारी रामनरेश पांडेय, विजय नायक, जागेश्वर नायक, किशोरी ठाकुर समेत आदि ग्रामीण उपस्थित थे।