Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़शिक्षा

विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था से बच्चे मेहरूम, शिकायत के बावजूद भी अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौन

हमने कई बार विभाग को एवं जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में आवेदन देकर अवगत करवाया:- प्रधानाध्यापक किशोरी महतो

विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था से बच्चे मेहरूम, शिकायत के बावजूद भी अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौन

 

 हमने कई बार विभाग को एवं जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में आवेदन देकर अवगत करवाया:- प्रधानाध्यापक किशोरी महतो

 

 हजारीबाग/बरही : बरही प्रखंड अंतर्गत भंडारों पंचायत के भंडारों गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंडारों में बच्चों के लिए शौचालय की व्यवस्था नगण्य है। विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 420 छात्र एवं छात्राएं पढ़ते हैं। 6 शिक्षक हैं, और 4 रसोईया है । इस विद्यालय में लगभग 60% लड़कियां पढ़ती है।जहां एक ओर सरकार स्वच्छता के लिए हर घर में शौचालय की निर्माण की बात करती है वहीं भंडारों पंचायत के इस विद्यालय में बच्चों के लिए शौचालय तक नहीं है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोरी महतो ने इस संबंध में बताया कि विद्यालय की ओर से कई बार आवेदन देकर विभाग को एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत किया गया है। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी इस संबंध में अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक इसकी समुचित व्यवस्था किसी की तरफ से नहीं किया गया है। जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन ही देते रह गए। सबसे ज्यादा समस्या लड़कियों को होती है। एक शौचालय है भी तो वह विद्यालय के जमीन में नहीं है। किसी दूसरे की निजी जमीन में वह भी एकदम जर्जर है। विद्यालय में अगर इस प्रकार की स्थिति रहेगी तो बच्चे घर-घर शौचालय की पाठ कैसे सीखेंगे।

अब देखना है कि विभाग इस ओर कब ध्यान देती है और जनप्रतिनिधियों के कान में कब जूं रेंगती है।

Related Articles

Back to top button