विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक बैठक संपन्न,गुणवत शिक्षा समेत अन्य मुद्दों पर की गई चर्चा।
विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक बैठक संपन्न,गुणवत शिक्षा समेत अन्य मुद्दों पर की गई चर्चा।
विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक बैठक संपन्न,गुणवत शिक्षा समेत अन्य मुद्दों पर की गई चर्चा।
ईश्वर यादव की रिपोर्ट
हजारीबाग/बरकट्ठा: विभागीय आदेशानुसार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के सभी विद्यालय में अभिभावकों ने उत्साह के साथ शिरकत की ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक तो कहीं-कहीं प्रबंधन समिति के अध्यक्षों ने की। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरकट्ठा में कार्यक्रम का शुभारंभ वार्डन सिंपल कुमारी तथा संचालन शिक्षिका मनीषा देवी के द्वारा किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया अब्बास अंसारी उपस्थित हुए। वहीं जमुआ के बघमदवा विद्यालय में जिप सदस्य कुमकुम देवी व उप प्रमुख सुरजी देवी बैठक में शामिल हुई और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक किया। मीटिंग में सीआरपी रामकृष्ण पांडेय उपस्थित रहे तथा मीटिंग आयोजन से संबंधित उद्देश्यों को उन्होंने बताया।विद्यालय वार्डन के द्वारा स्कूल की उपलब्धियों तथा बेहतरी के लिए किए जाने वाले प्रयास की जानकारी दी गई। वहीं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य ने
अभिभावकों का मन मोह लिया। शिक्षिका मनीषा देवी ने एमडीएम संचालन की स्थिति, विद्यालय के साफ-सफाई की व्यवस्था समेत अन्य बातों की जानकारी दी। विदित हो कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय में 100% नामांकन व उपस्थिति, छात्र-छात्राओं के लर्निंग गैप को पाटना, अभिभावकों को शिक्षकों का सहयोग प्रदान हेतु समर्थन करना,व्यवसायिक शिक्षा से संबंधित जानकारी देना समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं।
वहीं कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बीईईओ किशोर कुमार के द्वारा शिक्षकों को उचित मार्गदर्शन व सहयोग किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा दिए गए लिंक को लगभग सभी प्रधानाध्यापकों के द्वारा भरा गया है।