Breaking Newsउत्तर प्रदेशचुनावताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

वित्त विहीन शिक्षकों की वोटिंग राईट बहाली , भाजपा की देन,, एम एल सी श्रीचन्द्र शर्मा

हमारी सरकार में भ्रष्टाचार मुक्त आंनलाईन ट्रांसफर,, 

वित्त विहीन शिक्षकों की वोटिंग राईट बहाली , भाजपा की देन,, एम एल सी श्रीचन्द्र शर्मा

  ,,हमारी सरकार में भ्रष्टाचार मुक्त आंनलाईन ट्रांसफर,, 

  ,,महाविद्यालय के शिक्षकों को भी प्रोफेसर उपनाम का दर्जा,,

 यूपी:  झांसी इलाहाबाद खंड शिक्षक एम एल सी चुनाव को लेकर अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र के असोथर व बहुआ पोलिंग बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ शिक्षक एम एल सी श्री श्रीचन्द्र शर्मा उपस्थित रहे, बहुआ पोलिंग बूथ बैठक गाजीपुर में व असोथर पोलिंग बैठक असोथर पब्लिक स्कूल असोथर में हुई, मुख्य वक्ता श्रीचन्द्र शर्मा जी ने शिक्षा व शिक्षकों के हितों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई, श्री शर्मा ने कहा कि आज भाजपा सरकार द्वारा अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक जनपद में 75,75 प्राथमिक शिक्षक व उच्च शिक्षा में 225 शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें 50/, शिक्षक वित्तविहीन विद्यालयों के थे, हमारे द्वारा पहली बार वित्त विहीन शिक्षकों को *मुख्यमंत्री_अवार्ड* से सम्मानित किया गया, सरकार ने अब तक प्रदेश में 252 राजकीय विद्यालय खोले वहीं 57 महाविद्यालय के साथ ही 4 विश्वविद्यालय भी खोलकर शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया गया

पूर्व की सपा सरकार द्वारा nps लागू किया गया लेकिन बसपा व सपा की सरकारों द्वारा शिक्षकों का अंश 2005 से लेकर 2007 तक नहीं जमा किया गया,सारी nps की बकाया राशि भाजपा सरकार जमा कर रही है , इस लिए शिक्षक व शिक्षा के हितों को लेकर भाजपा कार्य कर रही है, पार्टी द्वारा इस क्षेत्र से श्री बाबूलाल तिवारी जी प्रत्याशी घोषित हैं जिन्हें विजय श्री दिलाने के लिए हमें आपको संकल्प ले आगे बढ़ना चाहिए, बैठक में प्रमुख रुप से जिला उपाध्यक्ष रवीन्द्र पाल सिंह, ओम् मिश्रा, पंकज मिश्रा ,मो असलम सिद्दीकी, प्रवीण कुमार सिंह, आदित्य अग्निहोत्री, शिवप्रताप सिंह, गौरव सिंह गौतम, सौरभ अग्निहोत्री, राम महेश निषाद सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

 

फतेहपुर से विजय त्रिवेदी

Related Articles

Back to top button