Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा गिरिडीह जिला इकाई का प्रतिनिधि मंडल एक सूत्री मांगों को लेकर  सर्किट हाउस पहुंचे

वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा गिरिडीह जिला इकाई का प्रतिनिधि मंडल एक सूत्री मांगों को लेकर  सर्किट हाउस पहुंचे

 

वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा गिरिडीह जिला इकाई का प्रतिनिधि मंडल एक सूत्री मांगों को लेकर  सर्किट हाउस पहुंचे।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा गिरिडीह जिला इकाई का प्रतिनिधि मंडल एक सूत्री मांगों को लेकर रविवार को सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात किया। कल्पना सोरेन ने इनकी मांगों को सुनते हुए मामले को संज्ञान में लेते हुए सकारात्मक आश्वासन दी। मिलने के लिए पहुंचे जिला इकाई प्रतिनिधिमंडल में अनुदानित उच्च विद्यालय,संस्कृत विद्यालय,मदरसा के शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मी शामिल थे। ज्ञापन में कहा गया की राज्य में स्थापना/प्रस्वकृति प्राप्त अनुदानित उच्च विद्यालय, महाविधालय,संस्कृत,मदरसा के लगभग 10,000 शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मी कार्यरत है जो लगभग 3 दशक से बिना वेतन के कार्य कर रहे है। सालाना बहुत कम राशि सरकार अनुदान दे रही है। जिससे घर परिवार चलाना शिक्षकों के लिए मुश्किल हो रहा है। कहा की सीएम हेमन्त सोरेन विधानसभा में वित्त रहित को समाप्त कर वेतनमान देने का आश्वासन दिए है। जिस पर माध्यमिक शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह वितरहित शिक्षको को वेतनमान देने के लिए कार्मिक विभाग को चिट्ठी लिखे है जिसकी संचिका आज भी वही पड़ा हुआ है।

इन शिक्षको ने गांडेय विधायक से अग्रेतर करवाई की मांग की है ताकि हम तमाम शिक्षकों का रोजी-रोटी और परिवार बिना कठिनाई के चल सके। मौके पर प्रधानाध्यापक अजय कु राय,बालेश्वर साहू ,दशरथ कु यादव,नोखलाल प्र वर्मा,नकुल यादव,सुरेश यादव,अजय कुमार,गणेश महतो,महेंद्र वर्मा,मंडल,पाठक, दीपक,भुनेश्वर रजक, सहित सैकड़ों शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button