Breaking Newsझारखण्डताजा खबरशिक्षाहेल्थ

वासिफ रजा बना टाॅपर, बनना चाहता है आईएएस

वासिफ रजा बना टाॅपर, बनना चाहता है आईएएस

वासिफ रजा बना टाॅपर, बनना चाहता है आईएएस

संवाददाता : मुन्ना यादव

हजारीबाग: चलकुशा. प्रखंड के कटघरा के कासिफ रजा के बेटे वासिफ रजा ने सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा में 445 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बना. वासिफ रजा टाॅपर बन इलाके का नाम रोशन किया.

जिससे से घर, मोहल्ला, गांव में खुशी का माहौल है. वासिफ रजा गुड ड्रीम पब्लिक स्कूल मस्केडीह से पढ़ाई किया. वासिफ रजा अपनी पढ़ाई घर में रहकर ही किया. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा असगर अली, मां आसिया खातून, पिता कासिफ रजा, नाना मो जाकिर, नानी सहाबुन खातून एवं अपने शिक्षकों को दिया. वासिफ रजा आगे चलकर प्रशासनिक क्षेत्र मे जाकर देश की सेवा करना चाहता है. वासिफ रजा ने कहा कि पढ़ाई में शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं माता पिता का भरपूर सहयोग मिला, जिसके कारण है या वहां हासिल कर पाया. प्रखंड टॉपर बनने पर जिप सदस्य सविता सिंह समेत कई लोगों ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है l

Related Articles

Back to top button