वार्ड 32,33,34 में पानी का घोर किल्लत,नगरनिगम सुस्ती तोड़े – राजेश सिन्हा
नगरनिगम काम में देरी करता है इसलिए उपायुक्त के माध्यम से नगरनिगम में दिया जा रहा आवेदन
वार्ड 32,33,34 में पानी का घोर किल्लत,नगरनिगम सुस्ती तोड़े – राजेश सिन्हा
उपायुक्त को दिया गया आवेदन
नगरनिगम काम में देरी करता है इसलिए उपायुक्त के माध्यम से नगरनिगम में दिया जा रहा आवेदन
माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और नौशाद अहमद चांद की अगुवाई में आज वार्ड 32 में भ्रमण किया गया,जिसमें यह पता चला की कई वार्ड में पानी का घोर किल्लत है, बरवाडीह सीसीएल गेट,गाजी नगर,पहाड़ी डीह, कर्बला मैदान,बाल्टी कारखाना,अंबाटांड़,कमालजोर,झगरी,भूतबंगला आदि आदि में पानी का घोर कमी है।
माले नेता ने कहा की नगरनिगम के पास यदि 100 टैंकर भी हो जाय और दो सौ स्टाफ भी हो जाय पानी सुविधा दिलाने के लिए तब भी पेयजल की सुविधा खत्म नहीं हो सकती है,कारण पूरे सिस्टम फेल है,सिस्टम को सुधारने के लिए उप नगर आयुक्त को,गिरिडीह उपायुक्त को खुद मोनेट्रिग करना होगा, श्री सिन्हा जब कार्य करते है तो उपाय भी तलासते है,इन जगहों में बाभनटोली के पास एक टंकी है जिसमे चाभी लगा दी जाती है,सिन्हा ने कहा दोनो साईड पानी आवे उसके लिए नगरनिगम उपाय करे दोनो को एक एक घंटा पानी दे,सिर्फ एक साईड पानी जाना घोर अन्याय है।
माले नेता नौशाद अहमद चांद ने कहा की शहरी इलाके में पानी की घोर कमी है जनता जाग जाए और नगरनिगम और वर्तमान सरकार का विरोध करें,जनता चुनावी पार्टी को दूर रखे। उपस्थित थे छोटू, मो सज्जाद, मो फजल,रौनक,भीम,अब्दुल वाहिद आदि