Breaking Newsअपराधझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ
वार्ड नंबर 32 का पूरा तार हो चुका है जर्जर तार का जल्द नहीं बदला तो कभी भी हो सकती है बड़ी हादसा ।
वार्ड नंबर 32 का पूरा तार हो चुका है जर्जर तार का जल्द नहीं बदला तो कभी भी हो सकती है बड़ी हादसा ।
वार्ड नंबर 32 का पूरा तार हो चुका है जर्जर तार का जल्द नहीं बदला तो कभी भी हो सकती है बड़ी हादसा ।
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: मानवाअधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव नौशाद अहमद चांद पहुंचे वार्ड नंबर 32 और जर्जर पड़े तारों का जायजा लिया इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि कई वर्षों से वार्ड नंबर 32 बाल्टी कारखाना के पीछे गाजी नगर का तार जर्जर हो गया है जिसे जल्द से जल्द बदली किया जाए बहुत सारे तार लगभग 30-40 साल पुराना हो चुका है
समाजसेवी अब्दुल सुभान ने कहा के पूरे मोहल्ले वासियों को हमेशा दिक्कत झेलना पड़ रहा है अगर जल्द से जल्द तार बदली नहीं किया गया तो हम सारे मोहल्ले के वासी बिजली विभाग के ऑफिस में धरना पर बैठ जाएंगे
मौजूद थे कमरान हुसैन, इस्लाम अंसारी, मेहंदी खान, कुर्बान अंसारी, सब्बू, मनीर खान