वार्ड नंबर 12 सिरसिया के रहने वाले ग्रामीणों ने गली चौड़ीकरण का किया मांग सकरी गली से गुजरने में होती है तकलीफ
वार्ड नंबर 12 सिरसिया के रहने वाले ग्रामीणों ने गली चौड़ीकरण का किया मांग सकरी गली से गुजरने में होती है तकलीफ
वार्ड नंबर 12 सिरसिया के रहने वाले ग्रामीणों ने गली चौड़ीकरण का किया मांग सकरी गली से गुजरने में होती है तकलीफ
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर 12 सिरसिया के निवासी आने जाने के लिए पथ नहीं रहने से परेशान है। रविवार को मीडिया के माध्यम से वहां के स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिरसिया से गादी जाने वाले रास्ते में मां छिन्नमस्तिके मंदिर के आगे गली में रहने वाले हम सभी को आने जाने के लिए काफी परेशानी होती है मुख्य रास्ता के पास पहुंचने के लिए सकरा नुमा गली से होकर गुजरना पड़ता है जिससे यहां पर रहने वाले लोगों को काफी परेशानियां हो रही है गली में चार पहिया वाहन का प्रवेश नहीं हो पाता है वही इस क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित रहने के कारण लोगों को आने-जाने में असुविधा होती है। बताया गया कि खतियान में 5 फीट सड़क के लिए जमीन दिखाया गया है। वही 12 फीट रास्ता को लेकर कई बार नगर निगम और अंचल अधिकारी के नाम आवेदन भी दिया जा चुका है।
लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया गया कि कुछ भू माफियाओं द्वारा भी रास्ते वाली जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन और अंचलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि रेति या गैरमजरूआ जैसे भी हो 11 से 12 फीट का रास्ता निकाला जाए जिससे यहां के रहने वाले लोगों को सुविधा मिल सके।