वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गरीबों के बीच किया कंबल वितरण ।
वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गरीबों के बीच किया कंबल वितरण ।
वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गरीबों के बीच किया कंबल वितरण ।
पलामू से सौरभ कुमार की रिपोर्ट
पलामू : ठंड में जब आम लोग रजाई, कंबल के साथ कुछ साटकर ओढ़ने को विवश हैं वहां वैसे लोगों की भी हालत सोचिए जिनके तन पर भरपूर कपड़े तक नहीं और जो लोग ऐसे में भी साड़ी, चादर या बोरी ओढ़ने को मजबूर हैं! ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है ” वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट डालटनगंज ” सुदूरवर्ती गाँव तक हमारी टीम पहुंचती है और जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, मास्क, कंबल, आदि मुहैया कराती है । आज इस अभियान के तहत ‘वरदान ‘की टीम सतबरवा के पास ताबर के लेदवाखांड़ गाँव पहुंची, जहां लोगों के बीच सैकड़ों कंबल, स्वेटर, जैकेट, मफलर, मास्क, सेनेटाइजर और इम्युनिटी बूस्टर टी बैग का वितरण किया गया। इस अभियान में निर्दोष जी का सराहनीय योगदान रहा । मौके पर संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा के अलावा विवेक वर्मा, फरहा नाज, , ज्योति भाटिया, आदि मौजूद थे।
आज सिर्फ गर्म कपड़े का वितरण ही नहीं बल्कि वहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया गया, साथ ही बेटा और बेटी में फर्क न करने, बेटियों को सुशिक्षित करने और बेटे के इंतजार में परिवार बड़ा न करने की भी सलाह दी गई ।
जरूरतमंद बच्चियों के बीच नये स्वेटर, बुजुर्गो के बीच कंबल, युवकों के बीच जींस, टीशर्ट, शर्ट, जैकेट, पुलोवर आदि का वितरण किया गया।