डोमचांच : गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने रविवार देर शाम को नवलशाही थाना क्षेत्र के कुंडीधनवार स्थित सूनसान मैदान के झाड़ियों के बीच अवैध रूप से संचालित आरामिल पे छापेमारी कर उसे ध्वस्त कर दिया। छापेमारी दल के नेतृत्व रेंजर रवींद्र कुमार कर रहे थे। छापेमारी दल ने आरामील मिल को ध्वस्त करते हुए बड़े पैमाने पर चिरान किया गया पटरा को जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग पंद्रह हजार बताया गया है। साथ ही छापेमारी दल ने आरा ब्लेड, मिल का चक्का समेत कई उपकरण को जब्त कर अपने साथ ले गए। उक्त आरा मिल कुंडीधनवार निवासी सीताराम राणा का बताया जाता है। रेंजर ने बताया की तीन चार माह पूर्व भी उक्त आरा मिल पर छापेमारी की गयी थी। उन्हे सूचना मिली की पुनः उक्त जगह पर अवैध रूप से आरामील का संचालन शुरू कर दिया गया है, जिसके बाद वन विभाग ने वहां छापेमारी की। छापेमारी दल मे रेंजर के अलावे वनरक्षी राजेश कुमार यादव, राजेश कुमार शर्मा, अमरेन्द्र कुमार समेत कई वनकर्मी मौजूद थे।
Related Articles
श्रद्धानंद सिंह को मिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हजारीबाग के जिला संघचालक का दायित्व
November 25, 2023
13 अगस्त को बरकट्ठा में होने वाली तिरंगा यात्रा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री होंगी शामिल : विधायक अमित कुमार यादव
August 11, 2022
Check Also
Close