Breaking Newsझारखण्डदेशराजनीतिलाइव न्यूज़

वन विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे पुरस्कृत ।

वन्य और वन्यजीव की महत्व की ली जानकारी

वन्य और वन्यजीव की महत्व की ली जानकारी

वन विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे पुरस्कृत ।

ख़बर 24: ब्यूरो रिपोर्ट 

रांची/झारखंड: वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से आज जैव विविधता उद्यान, लालखटंगा रांची का ग्रामीण स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। स्कूली बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, श्री एन के सिंह ने बच्चों को वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने बच्चों को वनों के संरक्षण से संबंधित कई तरह की जानकारियां दी और अलग-अलग प्रकार के औषधीय पौधों के संबंध में भी उनके महत्व और उनके उपयोग पर जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया जिससे बच्चे काफी प्रभावित एवं उत्साहित हुए। सभी स्कूली बच्चों के बीच एक स्कूल बैग, पानी, बोतल और टोपी का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button