Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइव न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य 

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य 

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य 

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  चैती छठ पर्व पर सोमवार की शाम शहर के अरगाघाट छठ घाट समेत अन्य नदी व तालाबों पर व्रती महिलाएं व उनके परिजनों का हुजूम उमड़ा. पूजा के उपरांत अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. व्रती महिलाएं व साथ में आयी महिलाओं के गीतों से माहौल गुलजार रहा. पूजा कमेटियों द्वारा साफ-सफाई कर घाटों को चकाचक किया गया था. चार दिवसीय छठ पूजा के क्रम में सोमवार शाम को छठ घाटों पर व्रती महिलाओं व उनके परिजनों की भीड़ पहुंचने लगी. व्रती महिलाएं जहां हाथ में कलश लेकर चल रही थीं वहीं साथ चल रहीं महिलाएं छठ मइया का गीत गा रही थीं. शाम चार बजे के बाद घाटों पर व्रती महिला के साथ ही अर्घ्य देनेवाले उनके पति व पुत्र की भीड़ उमड़ पड़ी.

इसके बाद अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हो गया, जो सूर्य अस्त होने तक जारी रहा. भीषण गर्मी में भी चैती छठ का उत्साह देखते ही बन रहा है.

मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महापर्व छठ का समापन हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button