लॉक डॉन को देखते हुए थाना प्रशासन ने किया समुदायिक किचन की व्यवस्था ,दूरदराज से तथा गरीब असहायों को भूखा रहने नहीं दिया जाएगा- थाना प्रभारी लव कुमार सिंह
सिमरिया: मोकिम अंसारी
सिमरिया : थाना प्रशासन ने करोना वायरस को देखते हुए तथा सरकार द्वारा लॉक डॉन को सख्ती से पालन करते हुए थाना परिसर में समुदायिक किचन की शुरुवात की है। यह समुदायिक किचन अगले 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने कहा कि बाहर से आ रहे मजदूर व क्षेत्र के गरीब असहायों को खाना खिलाने के लिए थाना प्रशासन हमेशा मुस्तैद है। इस भयावह करोना वायरस को देखते हुए सरकार द्वारा की गई लॉक डॉन के तहत सिमरिया पुलिस द्वारा प्रतिदिन दर्जनों राहगीरों व जरूरत मन्दो को खाना खिलाया जा रहा है। प्रभारी ने आगे कहा कि भूख के कारण क्षेत्र के गरीब असहायों तथा लावारिस मंद बुद्दियों को एक भी मौत ना हो इसके लिए हम कृत संकल्पित हैं।वहीं क्षेत्र के राजनीतिक दल व जनप्रतिनिधियों से अपील किया है कि यदि आपके आस पास या जानकारी में असहाय व विक्षिप्त नजर आवे जिसे खाना की आवश्यकता है उसे अविलंब सिमरिया थाना में सूचित करें या थाना प्रभारी से बात करें उसे अविलंब थाना परिसर में लाकर खाना खिलाया जाएगा । वैसे लोगों को किसी भी हाल में भूखा रहने नहीं दिया जाएगा। ना हीं भूख से मौत होने दी जाएगी।