Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलीट का चौथा पदस्थापना समारोह संपन्न

आगामी वर्ष के लिए लायन धर्म प्रकाश को अध्यक्ष, लायन राहुल कुमार को सचिव तथा लायन मशरुर आलम सिद्दीकी को कोषाध्यक्ष बनाया गया

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलीट का चौथा पदस्थापना समारोह संपन्न

 आगामी वर्ष के लिए लायन धर्म प्रकाश को अध्यक्ष, लायन राहुल कुमार को सचिव तथा लायन मशरुर आलम सिद्दीकी को कोषाध्यक्ष बनाया गया

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट का चौथा पदस्थापना समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में लायन राजेश कुमार गुप्ता इंस्टॉलेशन चेयरपर्सन, पूर्व जिलापाल लायन राहुल वर्मा इंस्टॉलेटिंग ऑफिसर, प्रथम उप जिलापाल लायन सीमा बाजपेई इंडक्शन ऑफिसर तथा द्वितीय उप जिलापाल लायन संजय कुमार गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन लायन विकास गुप्ता तथा लायन अमरनाथ मंडल ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के उद्देश को पूरी तरह धरातल में उतारने का काम हमारा क्लब कर रहा है। चाहे वृक्षारोपण का काम हो या लोगों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप लगाने की बात हो या मानव सेवा का कोई भी काम हो, हमारा क्लब हमेशा आगे रहा है। आगामी वर्ष में हमारा क्लब वृक्षारोपण , हेल्थ चेकअप कैंप, स्कूली बच्चों के लिए शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था जैसे कार्यों पर काम करेगा। पिछले वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा कल्ब सचिव लायन दशरथ प्रसाद ने प्रस्तुत किया।

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व जिलापाल राहुल वर्मा ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट हमारे जिला का सबसे क्रियाशील क्लब है जो लायंस क्लब इंटरनेशनल के उद्देश्यों को धरातल पर लाता है। यह क्लब मानव सेवा एवं सामाजिक कार्यों में हमेशा से अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

इस समारोह में रितेश कुमार गुप्ता ,सोमेश कुमार साह ,लक्ष्मी कांत साव तथा शत्रुघ्न सिंह ने क्लब की सदस्यता लिया। इन्हें इंडक्शन ऑफिसर लायन सीमा बाजपेई ने शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल दुनिया की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है जो मानव सेवा का कार्य करती है।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन लायन सुनील कुमार ने किया।

कार्यक्रम में कई क्लबों के पदाधिकारी शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में क्लब के लायन परमजीत सिंह छाबड़ा ,लायन अरुण कुमार साहू ,लायन सुनील कुमार, लायन उदय भदानी, लायन डॉ ज्ञान प्रकाश, लायन डॉ सुमन कुमार, लायन डॉ अरविंद कुमार, लायन विकास गुप्ता, लायन अमरनाथ मंडल ,लायन सुदीप गुप्ता ,लायन मसरूर आलम सिद्दीकी ,लायन राहुल बर्मन ,लायन सौरभ महासेठ, लायन राहुल प्रसाद, लायन गौतम सागर लायन ब्रजेश सेनापति तथा इनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button