लातेहार जिले के बरवाडीह की मेडिकल की छात्रा यूक्रेन मे फसी,मदद की गुहार
अपनी बेटी के सकुशल वापसी को लेकर पिता मनोज गुप्ता ने केंद्र एवं राज्य सरकार से मांगी मदद
लातेहार/बरवाडीह :- पिछले दिनों से एशिया के दो देशों यूक्रेन एवं रूस के बीच भीषण युद्ध जारी है इस दौरान रसिया लगातार रूप पर जमीनी एवं हवाई हमले कर रहा है। वही भारत के कई व्यवसाई एवं छात्र छात्राएं यूक्रेन में फंसे हुए हैं। बताते चलें कि लातेहार जिले के बरवाडीह की राजनंदिनी कुमारी पिता मनोज गुप्ता जो मेडिकल की छात्रा है, वह भी यूक्रेन के कीव शहर के विन्नीसिया नेशनल पिरोगोव मेडिकल यूनिवर्सिटी मे रहकर अपनी मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन यूक्रेन में ताजा हालात को लेकर राजनंदनी कुमारी के पिता मनोज गुप्ता अपनी बेटी की सकुशल स्वदेश वापसी को लेकर भारत के केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय सांसद-विधायक के साथ साथ केंद्रीय विदेश मंत्री एवं रक्षा मंत्री से गुहार लगाई है। राजनंदनी कुमारी के पिता मनोज गुप्ता ने अपील करते हुए कहा कि मैं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता हूं कि मेरी बेटी के साथ साथ यूक्रेन में पढ़ रहे सभी छात्र छात्राओं को स्वदेश सुरक्षित वापस ही का प्रबंध करें