Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरदेशराजनीति

लाख से अधिक वोटों से जिते चुनाव

सपा को दिया शिक्सत

लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी 10 मार्च को आ रहे हैं. यूपी में 403 सीटों के लिए हुए चुनाव के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ बीजेपी 266 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि विपक्षी समाजवादी पार्टी 130 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं यूपी में बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही हैं. सीएम योगी गोरखपुर सदर सीट से एक लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीत गए हैं.इस बीच सीएम योगी भी लखनऊ में पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है.एक बार फिर जनता जनार्दन ने बीजेपी को पूर्णबहुमत दिया है. सीएम योगी ने पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश चुनाव पर देश और दुनिया की निगाहें थी. सीएम योगी ने अपने संबोधन में सहयोगी दलों का जिक्र करते हुए कहा, कार्यकर्ताओं और सहयोगी दलों के सहयोग से ही बीजेपी को इतने प्रचंड बहुत से सरकार बनाने का अवसर मिला है.

Related Articles

Back to top button