Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदेशराजनीतिलाइव न्यूज़हेल्थ

लाखों रुपए के लागत से बने दो- दो सरकारी भवन का हो रहा दुरुपयोग,विभाग मौन ?

लाखों रुपए के लागत से बने दो- दो सरकारी भवन का हो रहा दुरुपयोग,विभाग मौन ?

लाखों रुपए के लागत से बने दो- दो सरकारी भवन का हो रहा दुरुपयोग,विभाग मौन ?

कोडरमा: खबर 24 न्यूज 

कोडरमा: कोडरमा जिला के सतगावां प्रखण्ड में लाखों के लागत से बने हुए भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी वर्षो से ताला लटका बंद पड़ा है। अपको बता दे कि यह कोडरमा जिला के सतगावां प्रखण्ड अंतर्गत शिवपुर पंचायत के शिवपुर गांव के रास्ते में दो सरकारी भवन बन कर कई वर्षो से तैयार पड़ा है जो भवन कार्य पूर्ण होने के बाद भी विभाग की नजर नही है इस बने भवन पर , अपको जानकारी के लिए यह भी बता दे की यह जो लाखो रुपया से बनाया गया आउट बनने पश्चात दुरुपयोग किया जा रहा है। एक भवन जो तहसील कर्मचारी भवन है जिसमे निजी उपयोग किया जा रहा है तहसील भवन में लकड़ी, बिचाली, एवं बकरी रखा जा रहा है इसका जिम्मेवार कौन….?  वहीं दूसरी ओर एक और सरकारी भवन है जो स्वास्थ्य विभाग का सरकारी भवन लाखों के लागत से निर्माण किया गया है और  कार्य  पूर्ण है इसके  बाबजूद   भवन  निर्माण होने के बाद से अभी तक उपयोग नहीं किया गया जिसमें झाड़ जंगल भर गया है जिससे भवन जर्जर हालत में होता जा रहा है लेकिन विभाग सौ रहा  है ।

अपको बता दे कि इस बन कर तैयार भवन पर नजर विभाग को तो नही लेकिन एक समाजसेवी दीपेश अग्रवाल का इस बने भवन पर नजर पड़ ही गया इनका कहना है की लाखों के लागत से बने हुए दो दो भवन निर्माण किया गया जिसमें आज तक कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है कोई भवन में जानवर और बिचाली है तो कोई भवन में झाड़ जंगल भरा हुआ है साथ हीं साथ उन्होंने कहा की प्रखण्ड में बहुत ऐसे भवन निर्माण किया गया है जो आज तक उपयोग किया हीं नहीं गया है। यह सरकारी पैसा का दुरुपयोग किया जा रहा है। मैं समाजसेवी दीपेश अग्रवाल प्रखण्ड प्रशासन एवं जिला प्रशासन से आग्रह करता हूं की इस तरह से सरकारी पैसा का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसका जांच किया जाय साथ हीं साथ ही जितने भी सरकारी भवन बना है उसका उपयोग किया जाय।

अब सवाल ये उठता है कि क्या अब इस दो भवन बन कर तैयार किया गया है उसपर नजर पड़ेगा या नही ये आने वाला समय ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button