लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी मारपीट करने वाले आरोपियों की नहीं हुई है गिरफ्तारी, एसपी से लगाई गुहार
लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी मारपीट करने वाले आरोपियों की नहीं हुई है गिरफ्तारी, एसपी से लगाई गुहार
लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी मारपीट करने वाले आरोपियों की नहीं हुई है गिरफ्तारी, एसपी से लगाई गुहार
गिरिडीह: बीते 30 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गपेय निवासी लक्ष्मण विश्वकर्मा और उनकी पत्नी सुखनी देवी को पड़ोस के लोगों द्वारा मामूली विवाद को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया गया था। जिसके बाद थाना में इसको लेकर भुक्तभोगी परिवार द्वारा आवेदन भी दिया गया। लेकिन लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मारपीट करने वाले आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी को लेकर भुक्तभोगी परिवार पुलिस प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से आवेदन के माध्यम से आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी देते हुए भुक्तभोगी लक्ष्मण विश्वकर्मा ने बताया कि 30 जुलाई को रात करीब 7 बजे मामूली बात को लेकर पड़ोस के उपेंद्र शर्मा, भोला सिंह, देवंती देवी ,बिंदिया देवी ,विकास शर्मा द्वारा जान से मारने की नियत से लाठी तलवार से मेरी पत्नी सुखनी देवी को मार पीट किया गया। उन्होंने कहा कि पत्नी को बचाने के दौरान उपेंद्र शर्मा द्वारा मेरे ऊपर तलवार से वार किया गया।
साथ ही लाठी से वार करने के कारण दाए कंधे पर गहरी चोटें आई है। विवाद के दौरान बिंदिया देवी और देवंती देवी द्वारा पत्नी सुखनी देवी के गले का चैन और सोने की बाली छीन लिया गया। घटना के बाद आनन-फानन में हम दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। 1 दिन के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया। भुक्तभोगी लक्ष्मण विश्वकर्मा ने बताया कि इलाज करा कर धनबाद से लौटने के बाद देखा गया कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और सभी खुलेआम घूम रहे हैं। साथ ही दुबारा उन लोगों द्वारा धमकी दिया जा रहा है कि जान से मार कर फेंक देगें। भुक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गिरिडीह:मनोज कुमार।