Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुर्घटनालाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

लखीमाता कोलियरी समीप कार ने ऑटो में सवार स्कूली बच्चों को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चें

लखीमाता कोलियरी समीप कार ने ऑटो में सवार स्कूली बच्चों को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चें

लखीमाता कोलियरी समीप कार ने ऑटो में सवार स्कूली बच्चों को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चें

धनबाद: मलय गोप

धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीमाता कोलियरी समीप बुधवार की भीषण हादसा होने से बच गया। जब मुगमा से निरसा की ओर जा रही एक ऑटो स्कूली बच्चों भरा हुआ एनएच 2 होते हुए डीएवी स्कूल जा रहा था। उसी समय लखीमाता कोलियरी के सामने एक हाइबा कार अचानक से पलट गई और पहले हाइबा ने एक छोटी कार को टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही कार अपना नियंत्रण खो दिया और सीधे ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार छोटे छोटे बच्चे घायल हो गए। स्थानीय निवासियों ने बताया की घायल बच्चों को एक निजी अस्पताल में ले गए है। जहां उनसबों का इलाज चल रहा है। ऑटो में करीब 8 स्कूली बच्चे सवार थे। ऑटो चालक वाहिद ने बताया कि वह बच्चों को लेकर डीएवी स्कूल निरसा जा रहा था। तभी हाईवा व कार में टक्कर हो गई। उसके बाद कार असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गई। यह तो किस्मत अच्छी थी कि किसी को ज्यादा चोट नही आई।

Related Articles

Back to top button