लंबित भुगतान को लेकर बीआरपी – सीआरपी ने लगाया काला बिल्ला —
लंबित भुगतान को लेकर बीआरपी - सीआरपी ने लगाया काला बिल्ला ---
लंबित भुगतान को लेकर बीआरपी – सीआरपी ने लगाया काला बिल्ला —
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा:– सीआरपी बीआरपी महासंघ झारखंड प्रदेश के आह्वान पर राज्य भर में कार्यरत सीआरपी, बीआरपी ने बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के गलत नीतियों के विरोध करते हुए एकदिवसीय काला बिल्ला लगाकर अपने- अपने कार्यों का निष्पादन किया। इस क्रम में बरकट्ठा व चलकुसा प्रखंड के समस्त सीआरपी, बीआरपी ने भी काला बिल्ला लगाया और गलत नीतियों का विरोध किया। विदित हो कि जेईपीसी रांची द्वारा राज्य में कार्यरत बीआरपी, सीआरपी का अप्रैल 2020 से अनुश्रवण भत्ता एवं अक्टूबर 2020 से इंटरनेट रिचार्ज की मासिक राशि को राज्य परियोजना कार्यालय के द्वारा रोक कर रखा गया है ।इस संबंध में परियोजना निदेशक को कई बार अवगत कराया गया ,साथ ही राज्य के शिक्षा सचिव के आश्वासन लंबित राशि का भुगतान अविलंब करा दिया जाएगा। परंतु महीने बीत जाने पर भी राज्य परियोजना कार्यालय के द्वारा इस विषय पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। सीआरपी, बीआरपी के प्रखंड कोषाध्यक्ष अनंत कुमार पांडेय ने कहा कि यदि हमारी मांगे अभिलंब नहीं मानी गई तो एक जुलाई 2021 से राज्य द्वारा संचालित सभी तरह की वर्चुअल बैठक का बहिष्कार किया जाएगा। मौके पर प्रखंड के सीआरपी, बीआरपी विनोद कुमार शर्मा ,फलजीत राणा, अनंत कुमार पांडेय, शशि भूषण सिंह, पंकज चौधरी, लक्ष्मण मिस्त्री, जागेश्वर साव समेत आदि लोगों ने काला बिल्ला लगाया और गलत नीतियों का विरोध किया।