रेजांगला शौर्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय यादव सेना ने निकाला कैंडल मार्च
रेजांगला शौर्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय यादव सेना ने निकाला कैंडल मार्च
रेजांगला शौर्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय यादव सेना ने निकाला कैंडल मार्च
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: रेजांगला शौर्य दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय यादव सेना गिरिडीह के द्वारा झंडा मैदान से टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया जो टावर चौक में पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया l कैंडल मार्च के माध्यम से वक्ताओं ने भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन का मांग किया l
वरिष्ठ अधिवक्ता कामेश्वर यादव ने कहा कि 18 नवंबर 1962 का दिन ऐतिहासिक दिन है और भारत चीन के युद्ध में 120 सैनिक शहीद हुए थे जिसमें 114 अहीर जाति के थे लेकिन आज तक भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है l भारत सरकार से मांग करते हैं कि भारतीय सेना मे अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए l
राष्ट्रीय यादव सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सह गिरिडीह जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जब जब देश के लिए कुर्बानी देने की आवश्यकता पड़ी है अहीरों ने झोलियां भर- भर के कुर्बानी दी है इसलिए भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए l
समाजसेवी रॉकी नवल ने कहा कि राष्ट्रीय यादव सेना का मांग जायज है और निश्चित ही यादव जाति के द्वारा देश के लिए हमेशा कुर्बानियां दी गई है इसलिए भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग का हम समर्थन करते हैं और भारत सरकार से मांग करते हैं कि सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए l
बलराम यादव ने कहा की चाहे किसी भी प्रकार का युद्ध हो भारतीय सेना में यादवों की कुर्बानी अनगिनत है इसलिए भारतीय सेना में अहिर रेजीमेंट गठन किया जाय l
कार्यक्रम में मुकेश यादव, महासभा के शिवशंकर गोप,अधिवक्ता श्याम सुन्दर कुमार, अमित यादव, रणवीर यादव, बुलेट यादव,मुखिया छोटेलाल यादव, समाजसेवी मंटू यादव, विनोद यादव, किसुन यादव, सौरभ यादव, रामचंद्र यादव, मोहित यादव, पप्पू यादव, बबलू यादव आदि उपस्थित थे l