रूपेश हम – सबका भाई था, राजनीति न करे भाजपा
कपिल मिश्रा को बरही न आने दे प्रशासन : संजय मेहता, सीएम, डीजीपी को लिखा पत्र
फ़रवरी 2021 में दिल्ली में हुए दंगे के कथित आरोपी और दिल्ली के साम्प्रदायिक भाजपा नेता कपिल मिश्रा के झारखंड आने की सूचना है. उन्होंने कहा की वे बरही रूपेश पांडेय के घर जाएँगे.
इस बावत बरही विधानसभा से प्रत्याशी रहे संजय मेहता ने झारखंड के सीएम को पत्र लिखा है. पत्र की प्रति उन्होंने डीजीपी,एसपी और डीसी को भी दिया है.
पत्र में उन्होंने रूपेश हत्याकांड में निष्पक्ष जाँच एवं शांति व्यवस्था के संदर्भ में लिखा है.
पत्र में उनके द्वारा लिखा गया है की हज़ारीबाग़ ज़िले के बरही थाना क्षेत्र में घटित रूपेश हत्याकांड के कारण अमन – शांति को लेकर समस्या उत्पन्न हुई है.
कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार बरही समेत आस-पास के क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखने में ख़लल पैदा किया जा रहा है.
सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज़ से पुलिस ने इलाक़े में धारा 144 लागू किया है. पुलिस लगातार फ़्लैग मार्च कर रही है. पुलिस ने इस मामले में गिरफ़्तारी भी की है. अनुसंधान जारी है.
विभिन्न स्रोतों से यह सूचना प्राप्त हुई है की कपिल मिश्रा 16 फ़रवरी 2022 को झारखंड आने वाले हैं.
कपिल मिश्रा दिल्ली के विवादित साम्प्रदायिक भाजपा नेता हैं. साथ ही फ़रवरी 2021 में हुए दिल्ली दंगे के कथित आरोपी भी हैं.
बरही की जनता अमन – पसंद अवाम है. ऐसे में विवादित नेता के बरही आने से शांति व्यवस्था पर ख़तरा उत्पन्न हो सकता है.
पत्र में उन्होंने सीएम,डीजीपी,एसपी से आग्रह किया है की इस विवादित साम्प्रदायिक नेता को बरही न आने दें.
साथ ही श्री मेहता ने यह भी अनुरोध किया है की इस मामले की निष्पक्ष जाँच हो. कोई भी दोषी न बचे और कोई निर्दोष न फँसे पुलिस इसका भी ध्यान रखे.
संजय मेहता ने बताया की हज़ारीबाग़ एसपी को उन्होंने इस बात की सूचना दी है और उन्होंने इस सूचना का संज्ञान लिया है.
अमन – शांति की अपील
संजय मेहता ने एक बार फिर शांति की अपील की है. उन्होंने कहा है कि पुलिस अपना काम कर रही है. ग़लत राजनीति और नफ़रत से समाज का भला नहीं हो सकता. सभी अमन पसंद लोग शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें.