Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

रीतलाल प्रसाद वर्मा विचार मंच के द्वारा भव्य समारोह का भी आयोजन किया गया

रीतलाल प्रसाद वर्मा विचार मंच के द्वारा भव्य समारोह का भी आयोजन किया गया

 

रीतलाल प्रसाद वर्मा विचार मंच के द्वारा भव्य समारोह का भी आयोजन किया गया

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह :  कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से पांच बार सांसद रहे स्व0 रीतलाल प्रसाद वर्मा जहां अपने समाज और जनप्रतिनिधियों के साथ साथ पूरे जनसमूदाय के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत रहे है। उनकी जयंती के मौके पर बुधवार को रीतलाल प्रसाद वर्मा विचार मंच के द्वारा भव्य समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय स्तर के नेता भी शामिल हुए और कार्यक्रम सफल भी रहा। हालांकि इन सबके बीच आम लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। बुधवार को हुए कार्यक्रम के दौरान जहां एक ओर पूरा शहर जाम से कराहता रहा। वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आयोजन स्थल झंडा मैदान की हालत देखने लायक थी। मैदान में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ था। समारोह में जूटी भीड़ के लिए भोजन के रूप में खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी। जिसे खाने के बाद झुठे पत्तल को ग्राउंड में ही फेंक दिया गया। उसे साफ कराने की जहमत समाज के लोगों ने उठाई और न ही विचार मंच ने ही जरूयरी समझा। जिससे सुबह-सुबह ग्राउंड में टहलने व खेलने के लिए आने वाले लोगों और बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

झंडा मैदान में प्रतिदिन सुबह टहलने के लिए आने वाले लोगों का कहना था कि एक तो शहर में इस मैदान के अलावे कोई मैदान नही है। जहां लोग खेलकूद या मोर्निंगवाक कर सकें। एक झंडा मैदान है भी तो अक्सर कार्यक्रम होने के बाद ग्राउंड में गंदगी फेला दी जाती है। जिससे सभी को परेशानी होती है।

Related Articles

Back to top button