Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

रिंग रोड एवं सड़क निर्माण के संबंध में विधायक और इंजीनियर ने किया दौरा, विधायक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

रिंग रोड एवं सड़क निर्माण के संबंध में विधायक और इंजीनियर ने किया दौरा, विधायक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

रिंग रोड एवं सड़क निर्माण के संबंध में विधायक और इंजीनियर ने किया दौरा, विधायक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

 

गिरिडीह:मनोज कुमार।

गिरिडीह: शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर लगातार नई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को नया परिसदन भवन में गिरिडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जिले में बनने वाले रिंग रोड एवं सड़क के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान आरसीडी इंजीनियर चीफ जेपी सिंह और आर सीडी के इंजीनियर सीपी कुमार भी मौजूद थे। विधायक श्री सोनू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिले भर में जाम की समस्या से हो रही परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि डुमरी जोरापहाड़ी से जमुआ होते हुए क्रॉसओवर करते हुए बेंगाबाद में सड़को को मिलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह एनएच की योजना है। इस योजना के कार्य आधा सर्किल ही बन पा रहा था। लेकिन टुंडी रोड में चतरो को सेंट्रल प्वाइंट माना गया है। टुंडी से एक और बाईपास का निर्माण की मांग किया गया है जो एनएच बेंगाबाद में मिलाया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि सड़क निर्माण का कार्य एनएच और राज्य सरकार के मद से निर्माण कराया जाएगा। इंजीनियर चीफ जेपी सिंह ने बताया कि पूरी गुणवत्ता के साथ सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 वर्षों से जनता की मांग की मांग थी। इसी के आलोक में मुख्यमंत्री और विधायक के निर्देशानुसार सड़कों के निर्माण हेतु जांच प्रक्रिया की गई। शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या को लेकर विधायक ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र चौक से पचंबा हाईस्कूल तक जान की व्यवस्था प्रत्येक दिन बनी रहती है। इस 5 किलोमीटर में जाम की समस्या को लेकर फोरलेन हो जाने से जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

जिसको लेकर सहमति बन गई है। बहुत जल्द यह पास भी हो जायेगा। वही सीआरपीएफ कैंप से चैताडीह तक जाने वाली रास्ता का टेंडर हो गया है। दुर्गा पूजा के बाद कार्य की शुरुआत हो जायेगी। उन्होंने बताया कि बरवाडीह फाटक से सीसीएल डीएवी गेट के सामने 26 करोड़ रुपए की लागत से और बुढीयाडीह मोड़ से श्रीराम पुर तक 22 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button