राम वाटिका में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ समिति द्वारा आयोजित भागवत पुराण सप्ताह के पांचवे दिन वृंदावन से पधारे
राम वाटिका में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ समिति द्वारा आयोजित भागवत पुराण सप्ताह के पांचवे दिन वृंदावन से पधारे
राम वाटिका में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ समिति द्वारा आयोजित भागवत पुराण सप्ताह के पांचवे दिन वृंदावन से पधारे
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : बरगंडा स्थित श्री राम वाटिका में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ समिति द्वारा आयोजित भागवत पुराण सप्ताह के पांचवे दिन वृंदावन से पधारे महामंडलेश्वर श्री भास्कर आनंद जी द्वारा गिरिराज पूजन कथा का सुमधुर वर्णन किया गया जिसमें विस्तार से पूरे कथानक का वर्णन किया गया
एवं आज श्री भागवत भगवान को छप्पन भोग का भी अर्पण किया गया आज पूज्य गुरुदेव जी ने इस देश के लिए गौ माता की अहमियत का भी विस्तार से वर्णन किया इस आयोजन में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है प्रमुख धार्मिक चैनल आस्था पर इसका सीधा प्रसारण भी लगातार जारी है इस आयोजन के पूर्णाहुति 31 जनवरी को होगी इस आयोजन में महामंडलेश्वर स्वामी जी के साथ 25 शिष्यों की टोली 24 संगीतमय भक्ति कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग कर रही है
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रदीप अग्रवाल श्रवण केडिया विकास खेतान दिनेश खेतान सतीश केडिया मुकेश जालान अनिल अग्रवाल राहुल केडिया दीपक मोदी विकास मोदी संजय शर्मा मनोज संघाई प्रवीण बगड़िया प्रदीप दुकानिया लड्डू बगड़िया नंदन दारूका गोपाल संथालीया निशित संघाई अमरजीत सिंह सलूजा सहित शहर के कई समाजसेवी लगे हैं