Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरबिजनेस

रामघाट मंदाकिनी गंगा में जल संरक्षण को लेकर छोड़ी गई 25 हजार मछलियां । 

मत्स्य विभाग द्वारा मंदाकिनी नदी रामघाट में जिलाधिकारी चित्रकूट ने 25 हजार मछलियां डाली गई

रामघाट मंदाकिनी गंगा में जल संरक्षण को लेकर छोड़ी गई 25 हजार मछलियां

मत्स्य विभाग द्वारा मंदाकिनी नदी रामघाट में जिलाधिकारी चित्रकूट ने 25 हजार मछलियां डाली गई

 

यूपी:  प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना (भारत सरकर)के अंतर्गत मत्स्य विभाग चित्रकूट द्वारा आज दिनांक 22 दिसंबर 2022 को मंदाकिनी नदी रामघाट में 100 मिमी की 25 हजार मत्स्य अगुलिकाए को मुख्य अतिथि मा0 जिलाधिकारी चित्रकूट एवम विशिष्ट अतिथि मा0 अशोक जाटव जिला पंचायत अध्यक्ष , मा0 चंद्रप्रकाश खरे भाजपा जिलाध्यक्ष, श्री पंकज अग्रवाल, एडीएम नमामि गंगे शुधानंशु नंदन तथा निसाद पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कैलाश निषाद जी सहित 25 हजार मछलियां रामघाट मंदाकिनी गंगा में छोड़ी गई। कार्यक्रम में मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक श्री किशन शर्मा , मत्स्य निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार आदर्श , एफडीओ श्री दीपक मिश्रा तथा सिंचाई विभाग के एसडीओ श्री गुरु प्रसाद सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

भारत सरकार की यह कार्ययोजना से मत्स्य संरक्षण होने से नदी में काई , जलीय घास का भोजन से नदी प्रदूषण से मुक्त होगा तथा मत्य आखेट को भी बढ़ावा मिलेगा।मत्स्य विभाग द्वारा यह कार्यक्रम यमुना नदी में मऊ महिला घाट , तुलसीघाट राजापुर इत्यादि स्थान पर भरी मात्रा में मछलियां डाली गई है।

 

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button