Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशराजनीतिलाइव न्यूज़

राज्य आवास कर्मी संघ के प्रतिनिधिमंडल अपने विभिन्न मांगो को लेकर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को सौंपा ज्ञापन

राज्य आवास कर्मी संघ के प्रतिनिधिमंडल अपने विभिन्न मांगो को लेकर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को सौंपा ज्ञापन

राज्य आवास कर्मी संघ के प्रतिनिधिमंडल अपने विभिन्न मांगो को लेकर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को सौंपा ज्ञापन

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह:  राज्य आवास कर्मी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को नया परिसदन भवन में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। सौपे गए ज्ञापन में मांग किया गया की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत कार्यरत पदाधिकारी कर्मी का पद प्रसाशी पदवर समिति से स्वीकृत कराया जाए। साथ ही अल्प मानदेय में संतोष जनक वृद्धि कराई जाए। इस बाबत संघ के लोगों ने बगोदर विधायक से अनुरोध किया कि इन मांगों को आने वाले विधानसभा सत्र में उठाया जाए ताकि वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे पदाधिकारियों और कर्मियों को सम्मानजनक मानदेय मिल सकें। इस बाबत जिला समन्वयक अनिल कुमार ने बताया कि राज्य में 600 कर्मियों को कार्य पर रख लिया है। लेकिन अभी तक इन पदों को स्वीकृत ही नहीं किया गया है।

बताया गया कि अभी भी मात्र 10 हज़ार रुपए के मानदेय पर कंप्यूटर ऑपरेटर और 18 हज़ार रुपए के मानदेय पर प्रखंड समन्वयक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानदेय के लिए राज्य स्तर पर बात की गई तो पता चला कि पदों की स्वीकृति ही नहीं किया गया है। पदों की स्वीकृति और मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर बगोदर विधायक से मिलकर संघ के लोगों ने अपनी बाते रखी। संघ के लोगों की बातें सुनकर विधायक श्री सिंह ने भरोसा दिए की समुचित मांग को विधानसभा में गंभीरता से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार योजना आधारित रोजगार क्रिएट करती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अनुबंध पर कार्य कर रहे कर्मियों की राशि बढ़ाई जानी चाहिए और स्थाई पद को स्वीकृत करनी चाहिए। वही मौके पर माले नेता राजेश यादव राजेश सिन्हा नौशाद आलम चांद वही राज्य आवास कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष संतोष वर्मा ,अनिल कुमार, जावेद अख्तर, राजकुमार, सुमित चंद्रवंशी ,मंजू कुमारी ,दीपशिखा सहित कई कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button