Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

राजा राममोहन राय की 250 वी जयंती पर सरजे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय से निकली प्रभात फेरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं हुई शामिल

राजा राममोहन राय की 250 वी जयंती पर सरजे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय से निकली प्रभात फेरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं हुई शामिल

राजा राममोहन राय की 250 वी जयंती पर सरजे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय से निकली प्रभात फेरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं हुई शामिल

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : राजा राममोहन राय 250 वीं जयंती के मौके पर आज सुबह सरजेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय से एक प्रभात फेरी निकाली गई. इस प्रभात फेरी का नेतृत्व जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो कर रही थी. प्रभात फेरी सरजेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय से निकलकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पहुंची. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो ने बताया कि राजा राममोहन राय एक ऐसे महान व्यक्ति थे जिन्होंने महिलाओं को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए हर वक्त संघर्ष करते रहें. कहा कि आज महिलाएं इस मुकाम तक पहुंची है उनमें सबसे ज्यादा अहम भूमिका राजा राममोहन राय की है.

कहा कि राजा राममोहन राय ने सती प्रथा से अंत और महिलाओं को समान अधिकार दिलाने का काम किया है, यही कारण है कि आज महिलाएं आगे बढ़ रही है और उन्हें उनका हक और उनका अधिकार भी मिल रहा है. कहा कि इसी संदेश और उद्देश्य के साथ यह प्रभात फेरी निकाली गई ।

Related Articles

Back to top button