राजस्थान: छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद छात्र की हत्या के विरोध
रांजस्थान: छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद छात्र की हत्या के विरोध
राजस्थान में हेड मास्टर द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद छात्र की हत्या के विरोध में अंबेडकर सेवा समिति ने निकाली कैंडल मार्च
गिरिडीह: राजस्थान राज्य के एक स्कूल के हेड मास्टर द्वारा 8 वर्षीय छात्र का बेरहमी से पिटाई किया गया था। जिसके कारण छात्र जीवन और मौत के बीच जूझ रहा था। लेकिन 13 अगस्त को 8 वर्षीय छात्र की मृत्यु हो गया। इसी के विरोध में अंबेडकर सेवा समिति शीतलपुर की ओर से सीतलपुर से कालीबाड़ी चौक होते हुए टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान भारी संख्या में संगठन समिति के लोग उपस्थित होकर केंद्र व राज्य सरकार होश में आओ की तख्तियां लेकर चल रहे थे।
कैंडल मार्च में शामिल लोगों आरोपी हेड मास्टर को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग सरकार से कर रही थी। मालूम हो की राजस्थान राज्य के जलोर जिले के एक स्कूल में अध्ययनरत 8 वर्षीय तीसरी क्लास का छात्र इंद्र मेघवाल हेडमास्टर की मटकी से पानी पी लिया था। इसको लेकर वहां के हेड मास्टर छैला सिंह आग बबूला हो गया और बेरहमी से उस मासूम की पिटाई कर दिया। जिसके बाद वह छात्र जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा। लेकिन 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई। इस बाबत मुखिया फुल देवी ने बताया कि राजस्थान की यह घटना काफी दुखद है। सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। वहीं दूसरी ओर दलितों के साथ भेदभाव कर उसकी हत्या की जा रही है। सही मायने में अभी भी देश आजाद नहीं हुआ। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द हत्यारा हेड मास्टर को फांसी दी जाए।
सोनू कुमार ने बताया कि राजस्थान बिहार झारखंड आदि राज्यों में दलित लोगों के साथ शोषण किया जा रहा है और मृत्यु के घाट उतार दिया जा रहा है। सरकार से संगठन समिति मांग करती है कि कठोर से कठोर कदम उठाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उस परिवार को सरकार हमेशा मदद करें। मौके पर रजक विद्रोही जयराज कुमार दिनेश कुमार पंपल दास कृष्णा तुरी केदार दास पुरुषोत्तम कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग कैंडल मार्च में शामिल थे।