Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़हेल्थ

राजकीय बुनियादी विधालय बेलकप्पी के भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर आम ग्रामीण जनता ने कि सामुहिक बैठक

राजकीय बुनियादी विधालय बेलकप्पी के भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर आम ग्रामीण जनता ने कि सामुहिक बैठक

राजकीय बुनियादी विधालय बेलकप्पी के भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर आम ग्रामीण जनता ने कि सामुहिक बैठक

हजारीबाग/बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के पंचायत बेलकप्पी अंतगर्त राजकीय बुनियादी विधालय बेलकप्पी कि भूमि का सीमांकन कर चाहरदीवारी निर्माण कार्य कराने को लेकर आम ग्रामीण जनता के द्वारा एक बैठक बेलकप्पी शिवमंदिर प्रांगण में आहूत किया गया।जिस बैठक की अध्यक्षता स्थानीय जिप सदस्य प्रतिनिधि चंद्रकांत पाण्डेय के द्वारा किया गया जबकि संचालन समाजसेवी नंदकिशोर ठाकुर के द्वारा किया गया।जिस बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित आम ग्रामीण जनता के द्वारा निर्णय लिया गया कि विधालय भूमि का मापी करवाया जाय व अतिक्रमित भूमि का सीमांकन किया जाय तत्पश्चात जबतक विधालय भूमि का मापी एवं सीमांकन नहीं किया जाता है तबतक विधालय भूमि का चाहरदीवारी निर्माण कार्य स्थगित करवाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।एवं ग्रामीणों के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि बेलकप्पी आम रास्ता से श्मशानघाट बेलकप्पी तक आम रास्ता निकाल कर चाहरदीवारी निर्माण कार्य करवाने कि आमजनों में सहमति बनीं।बैठक में मुख्य रूप से देवेन्द्र पाण्डेय,रामजी पाण्डेय,जीतन पाण्डेय,बासुदेव पाण्डेय,जयनंदन पाण्डेय,तेजनारायण पाण्डेय, नंदलाल तिवारी,सुशील पाण्डेय,ललितेश्वर पाण्डेय,सुरेन्द्र पाण्डेय,प्रधानाध्यापक आलोक कुमार तिवारी,विधालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय,बिशुन नायक,हुलास नायक,मुकेश कुमार तिवारी,प्रमोद पाण्डेय,अनुज कुमार पाण्डेय,अर्जुन राम,दशरथ राम,सुरेश कुमार पाण्डेय,जितेंद्र पासवान, दिनेश पासवान,राहुल रवानी, कृष्णा नायक,

आकाश पासवान,श्याम प्रसाद वर्णवाल,रिंकू माली,रवि गोस्वामी,आशिष पाण्डेय,गौतम रवानी,सुनील कुमार साव,मुकेश मोदी,राजू राम,भोला नायक,सोनू पाण्डेय,सुनील राणा,मुकेश कुमार,अभय पाण्डेय,राकेश कुमार पाण्डेय,प्रीतम राणा,नरेश साव,सुरेंद्र तिवारी,कौशल पाण्डेय,शिवशंकर यादव,बिरेन्द्र राम,शेषनाथ सिंह,अजीत कुमार पाण्डेय,विक्रांत पाण्डेय,कुलदीप पाण्डेय, ब्रह्मदेव पाण्डेय,सुधाकांत पाण्डेय,कृष्णदेव पाण्डेय,आदित्य पाण्डेय,रामाअवतार पाण्डेय के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button