Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

राजकीय पिछड़ी जाति आवासीय बालिका विद्यालय मटवारी की छात्राओ ने बीएसएफ मेरु कैंप के जवानों को राखी बांधी

राजकीय पिछड़ी जाति आवासीय बालिका विद्यालय मटवारी की छात्राओ ने बीएसएफ मेरु कैंप के जवानों को राखी बांधी

राजकीय पिछड़ी जाति आवासीय बालिका विद्यालय मटवारी की छात्राओ ने बीएसएफ मेरु कैंप के जवानों को राखी बांधी

  हजारीबाग:  कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय पिछड़ी जाति आवासीय बालिका विद्यालय मटवारी की छात्राओ ने बीएसएफ मेरु कैंप के जवानों को राखी बांधी ।

स्कूल से सरहद तक कार्यक्रम के तहत कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन की पहल पर जवानों को विद्यालय में आमंत्रित कर छात्राओ ने देश के सरहद की सुरक्षा में मुस्तैदी से सेवा करने वाले जवानों को रक्षा सूत्र बंधा व तिलक लगाकर दीर्घायु एवं स्वास्थ्य जीवन की कामना की। इस दौरान इंस्पेक्टर बलबीर एवं बीएसएफ के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल तोशीफ आलम,अविनाश,सुनील कुमार, सिवशंकर, बाघ सिंह सहित विद्यालय प्राचार्य नागेश्वर राम, शिक्षक मंसूर आलम प्रमुख रूप से मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

Related Articles

Back to top button