Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिशिक्षा

राजकीय उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय और मदरसा अज़ीज़ुल उलूम जौहरगंज का औचक निरीक्षण किया।

राजकीय उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय और मदरसा अज़ीज़ुल उलूम जौहरगंज का औचक निरीक्षण किया।

राजकीय उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय और मदरसा अज़ीज़ुल उलूम जौहरगंज का औचक निरीक्षण किया।

बरही:शोएब अख्तर 

हजारीबाग/बरही: पंचायत चयकलां के मुखिया नज़राना खातून , मुखिया प्रतिनिधि मौलाना हेलाल अख्तर व मौलाना फुज़ैल अशरफ़ अपने दल-बल के साथ चयकलां पंचायत के राजकीय उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय और मदरसा अज़ीज़ुल उलूम जौहरगंज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले बारी बारी से सभी क्लास रूम में गए। बच्चों से पढ़ाई के बारे बातचीत किए, क्लास रुम में बच्चों ने अपना अपना इंट्रोडक्शन भी दिया , मुखिया प्रतिनिधि मौलाना हेलाल अख्तर काफी प्रभावित हुए। शौचालय, रसोई घर एवं स्कूल प्रांगण का भी बारीकी से निरीक्षण किए। उत्क्रमित उर्दू मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक निर्मल रजक एवं मदरसा अज़ीज़ुल उलूम के हेडमास्टर

मौलाना कफील अहमद ने कई समस्या मुखिया के निरीक्षण दल के समक्ष रखे। मुखिया प्रतिनिधि मौलाना हेलाल अख्तर ने वरीय पदाधिकारियों से बातचीत करके समस्याओं का समाधान करने के उन्हें आश्वासन दिए। निरीक्षण दल विद्यालय में कई घंटों तक उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों को ससमय विद्यालय आने और जाने का निर्देश दिए। और साथ ही बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की सलाह दी, स्कूल के रखरखाव और साफ सफाई से काफी प्रभावित हुए। इस दौरान स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मुर्शीद रज़ा (छोटे दुकानदार) और मदरसा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अवैस रज़ा भी मौजूद थे। मुखिया के औचक निरीक्षण दल में मुखिया नज़राना खातून , मौलाना हेलाल अख्तर , मौलाना फुज़ैल अशरफ़ , शाहजहां , उमैर उर्फ छोटू मिस्त्री , एकसार रज़ा सहित कई अन्य लोग भी शामिल थें।

Related Articles

Back to top button