Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

राइस मिलों का किया गया औचक निरीक्षण

प्रशासन की कार्रवाई जारी

संयुक्ता न्युज डेस्क

रांची – राजधानी में राइस मिलों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. औचक निरीक्षण कर की जा रही गड़बड़ियों को पकड़ा जा रहा है. इसके तहत  जिला आपूर्ति पदाधिकारी-सह-जिला प्रबंधक, झारखंड राज्य खाद्य निगम, रांची अल्बर्ट बिलुंग द्वारा मेसर्स एसएमवी एग्रो प्रोड्क्ट्स प्रा० लि० टाटीसिलवे और मेसर्स तुल्सयान राइस मिल टाटीसिलवे का औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने पाया कि मेसर्स एसएमवी द्वारा 29 लॉट RO दिया गया है. 28 लॉट RO के विरूद्ध 28 लॉट का धान उठाव कर लिया गया है. जबकि मिलिंग क्षमता के अनुरूप 100 से अधिक CMR जमा हो जाना चाहिए था.

बता दें कि 4 मार्च को भी मात्र 17 लॉट धान क्रय केन्द्रों में पड़ा था. CMR नहीं देने के कारण RO निर्गत नहीं हो सका एवं क्रय बाधित है. दूसरी ओर मिल के प्रतिनिधि मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि मिल की मिलिंग क्षमता 10MT/H है. जबकि, निरीक्षण के क्रम में राईस मिल के परिसर में दो राईस मिल चालू हालत में कार्यरत पाए गए.

Related Articles

Back to top button