Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदिल्लीदेशलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

रांची एसीबी टीम के द्वारा हजारीबाग सदर एसडीओ सहित तीन जिले में  छापेमारी जारी…..

रांची एसीबी टीम के द्वारा हजारीबाग सदर एसडीओ सहित तीन जिले में  छापेमारी जारी.....

रांची एसीबी टीम के द्वारा हजारीबाग सदर एसडीओ सहित तीन जिले में  छापेमारी जारी…..

खबर 24 टीम: रांची से कुंवर यादव,गिरिडीह से मनोज कुमार,हजारीबाग से कुणाल यादव,चाईबासा से दीपक की रिपोर्ट ।

झारखंड : रांची के सदर थाना कांड संख्या 272/ 2023 दिनांक 01.06.2023 जिसका अनुसंधान अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची द्वारा किया जा रहा था। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक वीरों को उक्त कांड का अग्रतर अनुसंधान करने के लिए जैसे ही आदेश प्राप्त हुआ उसके बाद विधिवत संबंधित माननीय न्यायालय को सूचित करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा कांड का अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है ।

आपको बताते चले कि अनुसंधान के क्रम में श्री मनोज कुमार एवं श्री शैलेश कुमार तत्कालीन अंचलाधिकारी बढ़ गई जिला रांची के विरुद्ध साक्षी पाए जाने पर तथा और अधिक साथ एकत्रित करने के उद्देश्य से माननीय न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त कर आज दिनांक 11.9.2024 को उक्त दोनों पदाधिकारी के पदस्थापन कार्यालय एवं निवास स्थान (रांची, हजारीबाग ,चाईबासा एवं गिरिडीह ) पर भ्रष्टाचार निरोधक विरोध द्वारा गठित विभिन्न टीम के द्वारा तलाशी की कार्रवाई की जा रही है मिली जानकारी के अनुसार अभी तक यह जांच समाप्त नहीं हुई है । बता दे की  जांच होने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम के द्वारा बताया गया कि अभी यह प्रक्रिया जारी रहेगा,फाइनल होने के बाद जानकारी दे दिया जाएगा ।

धनबाद एसीबी की टीम गिरिडीह के एक पूर्व सीआई उदय शंकर प्रसाद के शहर के शास्त्री नगर आवास में बुधवार की सुबह छापेमारी किया। टीम में दस अधिकारी शामिल है। इसमें तीन महिला अधिकारी के भी शामिल होने की बात सामने आई है। नगर थाना के पुलिस अधिकारी भी इस कारवाई में शामिल है। हालाकि ये स्पष्ट नहीं हुआ है इतने बड़े पैमाने पर कारवाई किन कारणों से हो रहा है।

लेकिन एसीबी के पुख्ता सूत्रों की माने तो धनबाद एसीबी की टीम जमीन के खरीदारी के अवैध मामले में कारवाई कर रही है। फिलहाल कारवाई अब भी जारी है।

Related Articles

Back to top button