राँची के कोडरमा में कोरोना का कहर जारी ,
डीसी आवास के दो गार्ड समेत 18 नये संक्रमित,एक्टिव केस हुए 105 से पर
कोडरमा जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक सप्ताह से दहाई अंकों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. शनिवार को सदर अस्पताल में हुई जांच में 18 लोग संक्रमित मिले. ट्रू नेट से हुई जांच में 10, रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से सात व आरटीपीसीआर जांच से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. संक्रमितों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झुमरीतिलैया के दंत चिकित्सक व उनकी पत्नी, उपायुक्त आवास के दो गार्ड, सदर अस्पताल स्थित कोविड वैक्सिनेशन सेंटर का एक कम्प्यूटर ऑपरेटर भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमण के 18 नये मामले आने के बाद जिले में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 105 हो गई है.
ट्रूनेट के नोडल पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने बताया कि इनके अलावा अन्य संक्रमितों में ढाब थाम चंदवारा से 18 वर्षीय युवती, कोडरमा से 40 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय महिला (दोनों पति-पत्नी), 26 वर्षीय युवक, जयनगर से 60 वर्षीय महिला, सुंदर नगर से 27 वर्षीय युवक, डोमचांच से 39 व 37 वर्षीय पुरुष, झुमरीतिलैया से 30 वर्षीय पुरुष, डीवीसी कोडरमा से 32 वर्षीय पुरुष, 16 वर्षीय नाबालिक लड़की, पांडेयडीह से 21 वर्षीय महिला, विशुनपुर रोड झुमरीतिलैया से 51 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. शनिवार को कोरोना संक्रमण के 18 मामले आने के बाद जिले में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 105 हो गई है. दूसरी ओर तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं. विभाग के आंकड़ों की मानें तो शनिवार को 125 और लोगों का सैंपल लिया गया है. वर्तमान में 970 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. सक्रिय केस में से 83 लोग होम आइसोलेशन में हैं.