बरही : बरही चौपारण व बरकट्ठा प्रखंड स्थित बिजली विभाग का काउंटर कल रविवार को भी छुट्टी का दिन होने के बावजूद खुला रहेगा। इस दिन भी सामान्य दिनों के भांति उपभोक्ता अपना बिजली बिल चुकता कर सकते हैं। इसकी जानकारी सहायक विद्युत अभियंता सौरभ लिंडा ने दी। उन्होने बताया कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं का खास ख्याल रखते हुए रविवार को भी काउंटर खोलने का निर्णय लिया हैं। ताकि उपभोक्ता अपना बिजली बिल छुट्टी के दिन बिना किसी परेशानी जमा कर सके। बतलाते चलें कि आपूर्ति के हिसाब से राजस्व प्राप्त नहीं होने से खफा बिजली विभाग एक तरफ जहां उपभोक्ताओं की कुंडली खंगालने में जुटा है, विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सुविधा का भी ख्याल रख रहा है। हर एक उपभोक्ता अपना बिजली बिल समय से चूकता कर दें इस पर विभाग का पूरा फोकस हैं। इसी कड़ी में कल रविवार को भी बरही, चौपारण व बरकट्ठा प्रखंड में स्थित काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है।
Related Articles
ग्रामीणों ने कहा दम नहीं तो काम नही,चट्टीबारियातू कोल माइन्स को भू रैयतों ने मांग पत्र सौंप
August 7, 2022
हजारीबाग निवासी अभिनेता मुकेश राम प्रजापति को “बेस्ट केरेक्टर एक्टर – झारखंड फिल्म आर्ट अवार्ड सम्मान 2021” से सम्मानित किया गया।
February 9, 2021
Check Also
Close