योजना बनाओ अभियान 2023-24 को लेकर प्रखंड कार्यालय।सभागर में हुई बैठक, पंचायत प्रतिनिधि हुए उपस्थित
योजना बनाओ अभियान 2023-24 को लेकर प्रखंड कार्यालय।सभागर में हुई बैठक, पंचायत प्रतिनिधि हुए उपस्थित
योजना बनाओ अभियान 2023-24 को लेकर प्रखंड कार्यालय।सभागर में हुई बैठक, पंचायत प्रतिनिधि हुए उपस्थित
धनबाद: मलय गोप
धनबाद: योजना बनाओ अभियान 2023-24 को लेकर मंगलवार की सुबह एग्यारकुंड प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख संगीता महतो की अध्यक्षता में बैठक का किया गया। बैठक में एग्यारकुंड बीडीओ विनोद कर्मकार ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर योजना बनाओ अभियान कार्यक्रम किया जाना है। पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते यह योजना रुका हुआ था।
इस बार यह योजना प्रमुखता से हर पंचायत में सभी प्रतिनिधियों की मौजूदगी एवं सलाह मशवरा से किया जाएगा। योजना बनाओ अभियान में इस बार बच्चों का सामुहिक विकास, महिलाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार, घर-घर पेयजल 2024 एवं स्वच्छता को लेकर योजनाओं का चयन ग्रामसभा के माध्यम से किया जाना है।
चयनित योजनाओं को 15वें वित्त मद, विभाग व मनरेगा के सहयोग से पूर्ण करना है। बैठक में बीडीओ विनोद कर्मकार, बीपीएम श्रीकांत मंडल, सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी व बादल बाउरी, उपप्रमुख विनोद दास सहित सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, प्रखंड पदाधिकारी आदि मौजूद थे।