Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

युवाओं में शौर्य जागरण करना विहिप का उद्देश्य – अरविंद मेहता

हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा करना ही बजरंग दल का संकल्प है और प्रथम उद्देश्य है – प्रशांत सिंह

युवाओं में शौर्य जागरण करना विहिप का उद्देश्य – अरविंद मेहता

हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा करना ही बजरंग दल का संकल्प है और प्रथम उद्देश्य है – प्रशांत सिंह

हजारीबाग: विश्व हिंदू परिषद का जिला बैठक हुआ संपन्न। बैठक का संचालन जिला मंत्री अरविंद मेहता ने किया। बैठक में प्रांत कार्यसमिति बैठक की समीक्षा के साथ ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आगामी कार्यक्रम जैसे 14 अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस, 19 अगस्त बजरंग दल साहसिक यात्रा हेतु हजारीबाग से जम्मू के लिए यात्रा प्रारंभ, विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस कार्यक्रम 7 सितंबर से 1 सितंबर तक, वही सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा पूरे जिले भर में 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक निकाली जाएगी वही हजारों की संख्या में बजरंग दल के नौजवान रांची में प्रांत के द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम में 8 अक्टूबर को सम्मिलित होंगे। इन सभी कार्यक्रमों पर विधिवत समीक्षा एवं योजना पर जिला मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से प्रखंड के पदाधिकारियों से चर्चा की। बजरंग दल के कार्यक्रमों पर जोर देते हुए जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने बताया सभी कार्यक्रम जोर शोर से हिंदू हित एवं हिंदू मान बिंदुओं की की रक्षा के लिए बजरंग दल मनाएगी । साहसिक यात्रा जो पूछ जिला के लिए जाती है भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर विगत वर्ष के भांति ही इस वर्ष भी सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ता हजारीबाग से जाएंगे एवं 14 अगस्त को संकल्प दिवस से पुण भारत को अखंड बनाने की संकल्प भावना को गांव गांव तक पहुंचाएंगे। तथा शौर्य जागरण यात्रा से समूचे हिंदू जनमानस में एक नई जनक्रांति के साथ ही पराक्रम का भाव एवं राष्ट्र के कार्यों में सर्वोपरि रहने वाले नौजवानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगी। तथा जिले से लगभग 11000 से अधिक बजरंग दल के कार्यकर्ता रांची के लिए प्रस्थान करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री अरविंद मेहता, जिला महामंत्री गुरुदेव गुप्ता, बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह, जिला संयोजक जय सोनी, बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख उमेश गुप्ता, सहसंयोजक अंकज ठाकुर, जिला मिलन प्रमुख सुमन पांडे, कटकमसांडी से प्रखंड मंत्री अकाश मेहता, मुकेश मेहता, केरेडारी संयोजक अभिनव , बरकट्ठा अध्यक्ष संजय यादव मंत्री सत्यम भारती संयोजक दीपक राना, पदमा प्रखंड मंत्री सिकंदर मेहता उपाध्यक्ष राजेश मेहता ऋषिकेश मेहता, चौपारण प्रखंड मंत्री मुनेश्वर गुप्ता अध्यक्ष शेखर गुप्ता, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button